कोटा. जिले में एक पुलिसकर्मी ने अनूठी मिसाल पेश करने हुए मानवीयता की मिसाल पेश की है. सड़क पर पड़ा एक मंगलसूत्र रामपुरा कोतवाली में तैनात पुलिस कांस्टेबल सूरज प्रकाश को मिला था. उन्होंने अधिकारियों को सूचित किया और उसके बाद सोशल मीडिया के माध्यम से मंगलसूत्र के मालिक की जानकारी जुटाई. इसके बाद जिस महिला का वह मंगलसूत्र था वह कोतवाली पहुंची गई. अधिकारियों ने पूरी तरह से पुष्टि करने के बाद उस महिला का मंगलसूत्र वापस लौटा दिया.
पुलिस कांस्टेबल सूरज प्रकाश ने बताया कि रामपुरा थाने से घंटाघर तक ड्यूटी के दौरान वह जा रहा था. पुलिस चौकी के पास सड़क पर मंगलसूत्र पड़ा मिला. वहां लोगों से पूछताछ की और जानकारी देकर आया की कोई अगर इसे ढूंढता हुआ यहां पहुंचे तो उसे थाने भिजवा देना लेकिन कोई नहीं पहुंचा थाने जिसकी बाद जानकारी सोशल मीडिया पर भी डाल दी.
ये भी पढ़ें: सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर बोले खेल मंत्री अशोक चांदना, 'BJP कर रही सरकार गिराने की कोशिश'
महिला शिला बाई ने बताया कि सुबह इलाके में सफाई की ड्यूटी लगी हुई थी. सड़क पर झाड़ू लगाने के दौरान मंगलसूत्र सड़क पर गिर गया था. तलाश करने पर नहीं मिला तो लोगों ने बताया कि रामपुरा थाने में चले जाओ यहां के एक कांस्टेबल को मिला है. जिसके बाद मैं थाने पहुंची और मुझे मिला मंगलसूत्र मिल गया.