कोटा. शहर के महावीर विस्तार योजना निवासी जगदीश से साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी कर करीब 1 लाख रुपए उनके खाते से उड़ा लिए. ऑन लाइन ठगी की घटना के बाद जगदीश ने महावीर नगर थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई.
पढ़ें: जयपुर में फिर शुरू हुआ अनूठा 'सत्याग्रह', शरीर जमीन में दबाकर किसान कर रहे प्रदर्शन
पीड़ित जगदीश ने बताया कि सुबह उनके मोबाइल पर पेटीएम बंद होने का मैसेज आया. जिसके बाद दोपहर में फिर एक बार इसी सूचना के साथ मोबाइल पर कॉल आया. जिसमें कहा गया कि इसकी केवाईसी करें और एक रुपया खाते में डालें. जैसे ही पीड़ित ने एक रुपया उनके खाते में डाला, तो जगदीश के खाते से दो बार में एक लाख रुपये की राशि निकाली गई.
महावीर नगर थानाधिकारी ने बताया कि मोबाइल में पेटीएम एप के जरिए ऑन लाइन ठगी का मामला सामने आया है. जिसकी साइबर एक्सपर्ट टीम जांच कर रही है.