कोटा. शिक्षा नगरी कोटा में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया है. इस अभियान के तरह कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटरसाइकिल सहित एक व्यक्ति को बैग में तीन किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
कुन्हाड़ी थाना के थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया कि पुलिस जाप्ता के साथ इलाके में गश्त करते हुए अभेडा तिराहा पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी. पुलिस को इस दौरान मोटरसाइकिल से आता हुआ एक युवक दिखा. पुलिस ने युवक को रुकवाया और उससे पूछताछ शुरू कर दी. पुलिस पूछचाछ में आरोपी घबरा गया पुलिस को शक हुआ और युवक को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर युवक के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: बंसल के बयान पर भड़की भाजपा...अब राठौड़ बोले, 'राम के अस्तित्व को नकारने वाली कांग्रेस से उम्मीद भी क्या करें'
पुलिस ने बताया कि मोटरसाइकिल में रखे बैग में एक सफेद रंग का देसी कट्टा भी मिला. पुलिस ने आरोपी के पास से गांजे के साथ साथ मोटर साइकिल भी जब्त कर ली है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.