सांगोद (कोटा). भगवान भोले की स्तुति का महापर्व महाशिवरात्रि शुक्रवार को देशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर भगवान भोले की विशेष पूजा अर्चना की. शिवालयों पर भी आक, धतूरा, बिल्वपत्र, भांग आदि से भगवान भोले का अभिषेक किया गया.
महाशिवरात्रि पर गणेशकुंज स्थित भगवान अन्नपूर्णेश्वर महादेव, पंचायत समिति कार्यालय, श्रीजी मंदिर, सर्राफा बाजार स्थित दत्तात्रेय भगवान आदि जगहों पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक किया. शुक्रवार को यहां टीम महाकाल की ओर से भगवान भोले की शोभायात्रा निकाली गई. पालकी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और भगवान भोले की भक्ति में रंगे भजनों पर नृत्य करते दिखे. इससे पूर्व शाम पांच बजे पुराना बाजार स्थित गणेशकुंज मंदिर से शोभायात्रा शुरू हुई. जिसमें भगवान भोले को पालकी में नगर भ्रमण करवाया गया.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट : सांगोद CHC की हालत डिस्पेंसरी से भी बदतर, बुनियादी सुविधाओं को तरस रहे मरीज
शोभायात्रा में डीजे पर बजते भगवान भोले के भजनों पर युवाओं ने जमकर नृत्य किया. शोभायात्रा में सजी महाकाल की सजीव झांकी में नृत्य करते युवाओं ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. राख से सने तांडव नृत्य के भाव-भंगिमाओं के बीच युवाओं की झांकी को लेकर एकटक निहारते रहे. भोले बाबा की पालकी जहां से भी गुजरी लोग एकटक निहारते रहे. जगह-जगह लोगों ने पालकी पर फूलों की बारिश से स्वागत किया.