ETV Bharat / state

कोटा में ओम बिरला ने दिवाली पर कच्ची बस्ती में बच्चों को बांटे कपड़े, धारीवाल ने रिवरफ्रंट पर मजदूरों संग मनाई दिवाली

कोटा दौरे पर आए स्पीकर ओम बिरला ने बाजारों में (Om Birla and Shanti Dhariwal on Kota tour) घूमकर आमजन के साथ दिवाली की रामा श्यामा की औऱ कच्ची बस्ती में बच्चों को कपड़े भी बांटे. इसके साथ ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने हेरिटेज रिवरफ्रंट पर काम करने वाले मजदूरों सं दिवाली मनाई.

Om Birla and Shanti Dhariwal on Kota tour
Om Birla and Shanti Dhariwal on Kota tour
author img

By

Published : Oct 23, 2022, 10:24 PM IST

कोटा. स्पीकर ओम बिरला और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल रविवार को कोटा दौरे पर (Om Birla and Shanti Dhariwal on Kota tour) आए हैं. दोनों ने अलग-अलग तरीके से दीपावली के कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 10 दिन कोटा के दौरे पर हैं. वे अपने परिवार और लोकसभा क्षेत्र की जनता के साथ ही दीपावली मनाएंगे. इसी दौरान बिरला ने आज तलवंडी चौराहे का सम्राट चौराहा तक आम जन के साथ दिवाली की रामा श्यामा की. इसके बाद वह मोरी के हनुमान मंदिर में बालाजी महाराज के दर्शन करने पहुंचे.

कोटा में दुनिया का पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट बनाया जा रहा है. उन्होंने सभी श्रमिकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिन रात मेहनत कर सभी चुनौतियों का मुकाबला करते हुए रिवरफ्रंट को अंजाम तक पहुंचाने वाले सभी श्रमिक भाइयों का नाम इतिहास में दर्ज होगा. बीते साल की तरह इस साल भी मंत्री शांति धारीवाल ने दीपावली के इस खास मौके पर रिवर फ्रंट के श्रमिकों को प्रोत्साहन राशि और उपहार भेंट किए हैं. इसी तरह से कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने भी बाजारों में जाकर लोगों से रामा श्यामा की. इसी तरह से कांग्रेस के प्रदेश सचिव राखी गौतम ने भी नारीशाला में जाकर वहां रही बालिकाओं और महिलाओं के साथ दीपावली सेलिब्रेट की है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी आज दीपावली सेलिब्रेशन का कार्यक्रम किशोर सागर तालाब पर आयोजित किया है.

पढ़ें. Dhanteras 2022: जोधपुर की विशिष्ट परंरपरा, धनतेरस पर धन के रूप में मिट्टी ले जातें हैं घर...जानें कारण

बिरला ने देशवासियों दी शुभकामनाएं
ओम बिरला ने देशवासियों को भी दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं जिसमें लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन हमें निरंतर परिश्रम की सीख देता है. मर्यादा, अनुशासन और सबके लिए सम्मान बनाए रखने की सीख देता है. त्यौहार पर हम भगवान राम के गुणों और मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें. हम अपने साथ ही अपने समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए काम करें. वंचित लोगों के लिए काम करने और उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

कच्ची बस्तियों में बांटे नए कपड़े और खिलौने
बिरला ने श्रीनाथपुरम सेवा परिसर स्थित कच्ची बस्ती और मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित कच्ची बस्ती में आन्या फाउंडेशन से जुड़े युवाओं के साथ नए कपड़े और खिलौने बांटे है. स्पीकर बिरला और यह युवा एक-एक कर बस्ती के सभी घरों में पहुंचे और बच्चों को नए कपड़े और खिलौने भेंट किए. उनके साथ फाउंडेशन की संयोजक और रेल अधिकारी अंजली बिरला भी मौजूद थी.

कोटा. स्पीकर ओम बिरला और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल रविवार को कोटा दौरे पर (Om Birla and Shanti Dhariwal on Kota tour) आए हैं. दोनों ने अलग-अलग तरीके से दीपावली के कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला 10 दिन कोटा के दौरे पर हैं. वे अपने परिवार और लोकसभा क्षेत्र की जनता के साथ ही दीपावली मनाएंगे. इसी दौरान बिरला ने आज तलवंडी चौराहे का सम्राट चौराहा तक आम जन के साथ दिवाली की रामा श्यामा की. इसके बाद वह मोरी के हनुमान मंदिर में बालाजी महाराज के दर्शन करने पहुंचे.

कोटा में दुनिया का पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट बनाया जा रहा है. उन्होंने सभी श्रमिकों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिन रात मेहनत कर सभी चुनौतियों का मुकाबला करते हुए रिवरफ्रंट को अंजाम तक पहुंचाने वाले सभी श्रमिक भाइयों का नाम इतिहास में दर्ज होगा. बीते साल की तरह इस साल भी मंत्री शांति धारीवाल ने दीपावली के इस खास मौके पर रिवर फ्रंट के श्रमिकों को प्रोत्साहन राशि और उपहार भेंट किए हैं. इसी तरह से कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने भी बाजारों में जाकर लोगों से रामा श्यामा की. इसी तरह से कांग्रेस के प्रदेश सचिव राखी गौतम ने भी नारीशाला में जाकर वहां रही बालिकाओं और महिलाओं के साथ दीपावली सेलिब्रेट की है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी आज दीपावली सेलिब्रेशन का कार्यक्रम किशोर सागर तालाब पर आयोजित किया है.

पढ़ें. Dhanteras 2022: जोधपुर की विशिष्ट परंरपरा, धनतेरस पर धन के रूप में मिट्टी ले जातें हैं घर...जानें कारण

बिरला ने देशवासियों दी शुभकामनाएं
ओम बिरला ने देशवासियों को भी दीपावली की शुभकामनाएं दी हैं जिसमें लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का जीवन हमें निरंतर परिश्रम की सीख देता है. मर्यादा, अनुशासन और सबके लिए सम्मान बनाए रखने की सीख देता है. त्यौहार पर हम भगवान राम के गुणों और मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें. हम अपने साथ ही अपने समाज और राष्ट्र के कल्याण के लिए काम करें. वंचित लोगों के लिए काम करने और उनका सहयोग करने का आश्वासन दिया है.

कच्ची बस्तियों में बांटे नए कपड़े और खिलौने
बिरला ने श्रीनाथपुरम सेवा परिसर स्थित कच्ची बस्ती और मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित कच्ची बस्ती में आन्या फाउंडेशन से जुड़े युवाओं के साथ नए कपड़े और खिलौने बांटे है. स्पीकर बिरला और यह युवा एक-एक कर बस्ती के सभी घरों में पहुंचे और बच्चों को नए कपड़े और खिलौने भेंट किए. उनके साथ फाउंडेशन की संयोजक और रेल अधिकारी अंजली बिरला भी मौजूद थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.