कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने शनिवार शाम को अखिल भारतीय स्तर की मेडिकल और डेंटल कॉलेज की सीट मैट्रिक्स जारी कर दी है. इस सीट मैट्रिक्स कैटेगिरी के अनुसार एमबीबीएस की सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज की 11526 सीटों की घोषणा की गई है. इसी तरह से डीम्ड क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस की 8686 सीटें हैं, जिसमें एनआरआई कोटे के अतिरिक्त 1223 सीटें भी शामिल हैं.
निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि कुल मिलाकर 17535 सीटों पर पहले राउंड में काउंसिल हो रही है. इनमें सरकारी सीटों में दिल्ली एम्स की 125 और 7 सीट विदेशी कैंडिडेट्स के लिए हैं. अन्य एम्स में भी 2037 सीट्स उपलब्ध हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की आंतरिक सीट्स 514, एमबीबीएस, इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी की एमबीबीएस की 221 भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से भरी जाएगी.
च्वाइस फिलिंग भी शुरू : बनारस हिन्दू विश्ववविद्यालय की 100 एमबीबीएस और डेंटल की 63 सीट्स, अलीगढ़ मुस्लिम विश्ववविद्यालय की 145 एमबीबीएस सीट्स, जिपमेर पांडिचेरी की 243 एमबीबीएस सीट्स उपलब्ध हैं. इसमें ऑल इंडिया कोटे की 179 और स्थानीय आंतरिक कोटे की 64 सीट्स भी शामिल हैं. ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की 482 सीट्स हैं, जिन्हें ESIC कार्ड होल्डर्स के बच्चों के लिए आरक्षित रखा गया है. वे भी इसी काउंसलिंग के माध्यम से आवंटित होगी. सीट मैट्रिक्स जारी करने के साथ ही च्वाइस फिलिंग भी शुरू हो गई है.
बीते साल से इस बार 1712 सीटें ज्यादा : बीते साल 2022 में ऑल इंडिया कोटे में 6484 सीटें थी, जबकि इस बार 7624 सीटे हैं. डीम्ड की एमबीबीएस बीते साल 8108 सीटें थी, इस बार 8686 सीटें हैं. डीम्ड में एनआरआई की 1223 सीटें थी, इस बार 1230 सीटें हैं. ऐसे में 2023 में सरकारी सीट्स पहले राउंड में 11526 हैं, जबकि बीते साल 2022 में 10357 सीटें थीं. पहले राउंड में सभी सीटें मिलाकर 17534 सीटों के लिए काउंसलिंग हो रही है, जबकि पिछली बार पहले राउंड में 15822 सीटें थीं. इस बार पहले राउंड में 1712 सीटें ज्यादा हैं.
कॉलेज फीस देखकर करें सीट का चयन : पारिजात मिश्रा ने बताया कि विद्यार्थी अपनी इच्छित च्वाइस भरते समय संबंधित कॉलेज की फीस को जरूर देखें. सभी च्वाइस भरने के बाद ही च्वाइस को लॉक करें, क्योंकि एक बार च्वाइस सबमिट होने के बाद इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. विद्यार्थियों को 26 जुलाई रात 11:55 तक च्वाइस भरकर लॉक करना है. तय समय निकलने पर च्वाइस लॉक नहीं करें, ऐसी स्थिति में सभी च्वाइस ऑटो लॉक हो जाएंगी. प्रथम राउंड के अलॉटमेंट की सूचना 29 जुलाई को जारी की जाएगी.
31 जुलाई से 4 अगस्त तक रिपोर्टिंग : कैंडिडेट्स को 30 जुलाई को एमसीसी पोर्टल पर अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और कैंडिडेट्स को ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर प्रिंट भी करना होगा. अलॉटमेंट जारी होने के बाद विद्यार्थियों को 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच अलॉटेड मेडिकल कॉलेज में ओरिजिनल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थिति देनी होगी. यहां मूल प्रमाण पत्रों के साथ दो सेट स्वप्रमाणित फोटोकॉपी व फीस जमा करवाना होगा.