ETV Bharat / state

मेडिकल उपकरण व्यवसायियों ने दिए 16 थर्मल स्कैनर और 16 ऑक्सीमीटर, भामाशाहों ने बांटी राशन किट

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 8:37 PM IST

कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद के लिए हर कोई आगे आ रहा है. ऐसे में गुरुवार को मेडिकल उपकरण व्यवसायी ने 16 थर्मल स्कैनर और 16 ऑक्सीमीटर प्रशासन को दिए तो वहीं भामाशाहों ने लोगों में राशन किट बांटी.

मेडिकल उपकरण व्यवसायी , 16 थर्मल स्कैनर और 16 ऑक्सीमीटर, इटावा कोटा समाचार, medical equipment dealer, 16 thermal scanners and 16 oximeters, Etawah Kota News
इटावा में भामाशाहों ने बांटी राशन किट

इटावा (कोटा). कोटा जिले के बूढादित क्षेत्र में थर्मल स्कैनर व ऑक्सीमीटर की आवश्यकता को लेकर दीगोद एसडीएम राजेश डागा की अपील के बाद मेडिकल उपकरण व्यवसायी आगे आये हैं और 16 थर्मल स्कैनर व 16 ऑक्सीमीटर प्रशासन को मुहैया करवाया है. वहीं एसडीएम की अपील के बाद भामाशाह आगे आकर जरूरतमंदों के लिए राशन किट की व्यवस्था कर रहे हैं. इसको लेकर आज सुल्तानपुर में जरूरतमन्दों को 20 राशन किट वितरित किये गए हैं.

कोटा के बूढ़ादीत क्षेत्र में संक्रमण से बचाव को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे कर रही टीमों को पूर्ण सुरक्षा सामग्री मुहैया करवाने को लेकर दीगोद उपखंड अधिकारी राजेश डागा की ओर से मेडिकल उपकरण विक्रेताओं व भामाशाहों से आगे आने की अपील की गई थी. इसके तहत बूढादीत मेडिकल उपकरण दुकानदारों की ओर से सीएचसी को 16 थर्मल स्कैनर व 16 ऑक्सीमीटर भेंट किए गए हैं. सर्वे कर रही टीमों को ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच में यह उपकरण लाभकारी साबित होंगे.

पढ़ें: जयपुर में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस का कहर, SMS की स्थिति चिंताजनक

वहीं एसडीएम राजेश डागा की पहल पर जरूरतमंदों की मदद के लिए उपखंड क्षेत्र में निरंतर अभियान जारी है. गुरुवार को एसडीएम राजेश डागा की पहल पर सुल्तानपुर में भामाशाहों की मदद से 20 राशन किट वितरित किये गए. राजेश डागा ने बताया कि लॉकडाउन में जहां रोज कमाकर खाने वाले लोगों के लिए रोजगार की समस्या खड़ी होने के साथ ही उनके पेट पालन की भी काफी समस्या है. इसके लिए हमने उपखंड क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद को आगे आने के लिए भामाशाह, जनप्रति निधि, सामाजिक संगठनों समेत अन्य के माध्यम से लोगों की मदद करने का आह्वान किया था.

इसके तहत सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय पत्रकार रवि मेघवाल ने भी अपील करते हुए जरूरतमंद लोगों को मदद करने की बात कही थी. इसी अभियान के तहत रवि मेघवाल के संपर्क में आकर अशफाक उर्फ छन्नू भाई ने 15 व ठेकेदार इरफान भाई ने 5 राशन सामग्री किट पत्रकर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को दिए गए. यह किट कस्बे के श्री रामनगर वार्ड नंबर 2 में लोगो कों दिए गए हैं. राशन किट में 10 किलो आटा, 1 किलो खाद्य तेल, 1 किलो मिक्स दाल, 1 किलो चावल, 1 किलो शक्कर,एक चाय पत्ती पाउच, नमक, लाल मिर्च, हल्दी जीरा व धनिया थे.

Financial help given to the family of the deceased contract worker, raniwada jalore news, रानीवाड़ जालोर समाचार
मृत संविदा कर्मी के परिवार को दी आर्थिक मदद

पढ़ें: जयपुर पुलिस को Covid Care Centre की सुविधा प्रदान कर रही 'नमस्ते डॉक्टर' की टीम

मृत संविदा कर्मी के परिवार को दी आर्थिक मदद

रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने कोरोना से निधन होने पर दिवंगत पैराटीचर हंसाराम के निवास स्थान कारोला पहुंचकर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई व प्रगतिशील संघ के जिलाध्यक्ष किशनलाल की मौजूदगी में सभी शिक्षकगणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं परिवार को सहायता राशि का चेक सौंपकर आर्थिक संबल प्रदान किया.

पढ़ें: धौलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले में आई भारी कमी, तीसरी लहर को लेकर चिकित्सा विभाग मुस्तैद

जानकारी के अनुसार शोकाकुल परिवार को शिक्षक संघ प्रगतिशील व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सहायता राशि एकत्रित कर 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का चेक वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई को सुपुर्द किया गया. वहीं इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने हंसाराम के परिवार के सदस्य को अनुकंपा संविदा कार्मिक के रूप में नियुक्त किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजा एवम नियुक्ति की मांग की.

बैठक में पेयजल संकट के समाधान पर की चर्चा

कपासन. जिला कलेक्टर ने भूपालसागर उपखण्ड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान तुफान यास की तबाही से बिजली संकट के कारण गहराए पेयजल के समाधान पर भी चर्चा की. मुस्लिम समुदाय एवं भील समाज में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए बैठक की गई. जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा ने हाल ही में हुए यास तुफान से उपखण्ड भूपालसागर में हुए नुकसान एवं बिजली के खम्भे गिरने से बिजली व्यवस्था के चरमरा जाने से मीणा पाड़ा सहित अन्य गावों में पेयजल आपूर्ति में समस्या को लेकर सघन दौरा कर जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने डिस्कॉम के एसई मंगनीराम मीणा सहित उपखण्ड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार अशोक कुमार सोनी, विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह से इस बारें में विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

इटावा (कोटा). कोटा जिले के बूढादित क्षेत्र में थर्मल स्कैनर व ऑक्सीमीटर की आवश्यकता को लेकर दीगोद एसडीएम राजेश डागा की अपील के बाद मेडिकल उपकरण व्यवसायी आगे आये हैं और 16 थर्मल स्कैनर व 16 ऑक्सीमीटर प्रशासन को मुहैया करवाया है. वहीं एसडीएम की अपील के बाद भामाशाह आगे आकर जरूरतमंदों के लिए राशन किट की व्यवस्था कर रहे हैं. इसको लेकर आज सुल्तानपुर में जरूरतमन्दों को 20 राशन किट वितरित किये गए हैं.

कोटा के बूढ़ादीत क्षेत्र में संक्रमण से बचाव को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे कर रही टीमों को पूर्ण सुरक्षा सामग्री मुहैया करवाने को लेकर दीगोद उपखंड अधिकारी राजेश डागा की ओर से मेडिकल उपकरण विक्रेताओं व भामाशाहों से आगे आने की अपील की गई थी. इसके तहत बूढादीत मेडिकल उपकरण दुकानदारों की ओर से सीएचसी को 16 थर्मल स्कैनर व 16 ऑक्सीमीटर भेंट किए गए हैं. सर्वे कर रही टीमों को ग्रामीणों के स्वास्थ्य जांच में यह उपकरण लाभकारी साबित होंगे.

पढ़ें: जयपुर में तेजी से बढ़ रहा ब्लैक फंगस का कहर, SMS की स्थिति चिंताजनक

वहीं एसडीएम राजेश डागा की पहल पर जरूरतमंदों की मदद के लिए उपखंड क्षेत्र में निरंतर अभियान जारी है. गुरुवार को एसडीएम राजेश डागा की पहल पर सुल्तानपुर में भामाशाहों की मदद से 20 राशन किट वितरित किये गए. राजेश डागा ने बताया कि लॉकडाउन में जहां रोज कमाकर खाने वाले लोगों के लिए रोजगार की समस्या खड़ी होने के साथ ही उनके पेट पालन की भी काफी समस्या है. इसके लिए हमने उपखंड क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद को आगे आने के लिए भामाशाह, जनप्रति निधि, सामाजिक संगठनों समेत अन्य के माध्यम से लोगों की मदद करने का आह्वान किया था.

इसके तहत सामाजिक कार्यकर्ता व स्थानीय पत्रकार रवि मेघवाल ने भी अपील करते हुए जरूरतमंद लोगों को मदद करने की बात कही थी. इसी अभियान के तहत रवि मेघवाल के संपर्क में आकर अशफाक उर्फ छन्नू भाई ने 15 व ठेकेदार इरफान भाई ने 5 राशन सामग्री किट पत्रकर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को दिए गए. यह किट कस्बे के श्री रामनगर वार्ड नंबर 2 में लोगो कों दिए गए हैं. राशन किट में 10 किलो आटा, 1 किलो खाद्य तेल, 1 किलो मिक्स दाल, 1 किलो चावल, 1 किलो शक्कर,एक चाय पत्ती पाउच, नमक, लाल मिर्च, हल्दी जीरा व धनिया थे.

Financial help given to the family of the deceased contract worker, raniwada jalore news, रानीवाड़ जालोर समाचार
मृत संविदा कर्मी के परिवार को दी आर्थिक मदद

पढ़ें: जयपुर पुलिस को Covid Care Centre की सुविधा प्रदान कर रही 'नमस्ते डॉक्टर' की टीम

मृत संविदा कर्मी के परिवार को दी आर्थिक मदद

रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने कोरोना से निधन होने पर दिवंगत पैराटीचर हंसाराम के निवास स्थान कारोला पहुंचकर वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई व प्रगतिशील संघ के जिलाध्यक्ष किशनलाल की मौजूदगी में सभी शिक्षकगणों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं परिवार को सहायता राशि का चेक सौंपकर आर्थिक संबल प्रदान किया.

पढ़ें: धौलपुर में कोरोना संक्रमण के मामले में आई भारी कमी, तीसरी लहर को लेकर चिकित्सा विभाग मुस्तैद

जानकारी के अनुसार शोकाकुल परिवार को शिक्षक संघ प्रगतिशील व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सहायता राशि एकत्रित कर 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का चेक वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई को सुपुर्द किया गया. वहीं इस अवसर पर राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने हंसाराम के परिवार के सदस्य को अनुकंपा संविदा कार्मिक के रूप में नियुक्त किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन भेजा एवम नियुक्ति की मांग की.

बैठक में पेयजल संकट के समाधान पर की चर्चा

कपासन. जिला कलेक्टर ने भूपालसागर उपखण्ड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान तुफान यास की तबाही से बिजली संकट के कारण गहराए पेयजल के समाधान पर भी चर्चा की. मुस्लिम समुदाय एवं भील समाज में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए बैठक की गई. जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा ने हाल ही में हुए यास तुफान से उपखण्ड भूपालसागर में हुए नुकसान एवं बिजली के खम्भे गिरने से बिजली व्यवस्था के चरमरा जाने से मीणा पाड़ा सहित अन्य गावों में पेयजल आपूर्ति में समस्या को लेकर सघन दौरा कर जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने डिस्कॉम के एसई मंगनीराम मीणा सहित उपखण्ड अधिकारी सुखाराम पिंडेल, तहसीलदार अशोक कुमार सोनी, विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह से इस बारें में विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.