कोटा. जिले के खातौली थाना क्षेत्र के बोरदा गांव में बुधवार देर रात को एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में (Kota Death Case) मौत हो गई. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इटावा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. गुरुवार सुबह मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पूरे मामले में मृतका के भाई ने जीजा पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है.
खातौली थाना अधिकारी रामस्वरूप राठौर ने बताया कि मंजू बाई बेरवा की शादी 2012 में बोरदा निवासी रामचरण के साथ हुई थी. दंपती के चार बच्चे हैं. पुलिस ने (Kota Women dead in suspicious Condition) पारिवारिक कलह के चलते महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने की आशंका जताते हुए मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है. वहीं मृतका के भाई दिलखुश बेरवा ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. जिसमें उसने अपने जीजा पर बहन की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है.
थाना अधिकारी के अनुसार जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब मृतका के पीहर पक्ष शव को रोड (Woman Found Dead in Kota) पर ले आए थे. जहां से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया है. वहीं मृतका के भाई ने बताया कि जीजा रामचरण उसकी बहन के साथ आए दिन मारपीट करते था. बहन की मौत के 2 दिन पूर्व ही उसे वह पीहर से ससुराल लेकर गया था. इसके बाद उसकी मौत हो गई है. भाई ने आरोप लगाया है कि जीजा ने बहन का गला घोंटकर उसकी हत्या की है. बुधवार देर रात हुई घटना के मामले में पुलिस ने मृतका का शव इटावा अस्पताल में रखवाया था. जहां मृतका के ससुराल पक्ष का कोई भी व्यक्ति अस्पताल नहीं आया. घटना के बाद से मृतका का पति रामचरण भी गायब है. पुलिस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है.