कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रविवार से चार दिवसीय प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने अपने आवास पर लोगों से जनसुनवाई की. वहीं ओम बिरला इटावा चंबल नाव दुखांतिका के पीड़ित परिवार से दोपहर 12:30 बजे मिलने जाएंगे.
कोटा लोकसभा अध्यक्ष व कोटा-बूंदी लोकसभा सांसद ओम बिरला चार दिवसीय प्रवास पर रविवार को कोटा पहुंचे, जहां पर उन्होंने अपने आवास पर आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुलाकात की और उनकी समस्या सुनी. लोकसभा अध्यक्ष इसके बाद पिछले दिनों इटावा में हुए चंबल नाव दुखान्तिका में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देने के लिए इटावा पहुंचेंगे, जहां से वे विभिन्न गांव में जाकर मृतक के परिजनों से मुलाकात करेंगे.
ओम बिरला ने कहा कि चंबल नाव दुर्घटना में किसान मजदूर अपने रोजी-रोटी के लिए जा रहे थे. जिसमें परिवार के परिवार इस नाव दुर्धटना के शिकार हुए. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह दुखद घटना है. किसान अपनी रोजी रोटी के लिए जा रहे थे.
यह भी पढ़ें. जसंवत सिंह के निधन पर कैलाश चौधरी ने जताया शोक, कहा- राजनीति में मुझे उंगली पकड़कर चलना सिखाया
इस हादसे में कई परिवार उजड़ गए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमेशा इनके परिवार के साथ खड़ी है और आज वहां जा कर उनको सांत्वना देंगे. वहीं पुरजोर कोशिश करेंगे कि उनके परिवार को संबल मिल सके.