सांगोद (कोटा). कोटा ग्रामीण कनवास पुलिस ने शिक्षा विभाग के एक बाबू को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने कनवास पुलिस के एक ASI से मारपीट की थी. जिस मामले में उसे देर रात गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पता चला कि आरोपी बाबू के खिलाफ हत्या का प्रयास, 420 सहित फर्जीवाड़े के 6 प्रकरण अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
पढ़ें: वृद्ध के साथ मारपीट कर पैसे लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
कनवास थाने में तैनात ASI पांचाराम ने दरा के पास तेज गति से आ रही कार को रोका और चालान बना दिया. जिस पर कार चालक राजकुमार सोनी जो कि झालवाड़ जिले में शिक्षा विभाग में बाबू के पद पर तैनात है ने ASI पांचाराम के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी. जिस पर ASI पांचाराम ने आरोपी राजकुमार सोनी के खिलाफ कनवास थाने में FIR दर्ज करवाई. जिसके चलते देर रात कनवास थाना पुलिस ने आरोपी बाबू राजकुमार सोनी, ओम प्रकाश, हेमेंद्र शर्मा, अवदेश सिंह कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया.
वृद्ध के साथ मारपीट कर पैसे लूटने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
पाली की तखतगढ़ थाना पुलिस ने रात के समय अपने घर लौट रहे वृद्ध को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट करने और पैसे लूटने के मामले का खुलासा कर दिया गया है. तखतगढ़ पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है. दोनों ही युवकों ने इस वारदात को अंजाम देना कबूल किया है.