ETV Bharat / state

भारत जोड़ो यात्रा के तहत बंद रहेगा नेशनल हाइवे 52, वाहनों को करेंगे डायवर्ट - भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को झालावाड़ में

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कोटा से झालावाड़ नेशनल हाइवे 52 पर यातायात को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. 4 से 8 दिसंबर तक यहां वाहनों का प्रवेश बंद (Kota Jhalawar highway closed from Dec 4 to 8) रहेगा. इस हाइवे से जाने वाले वाहनों के लिए अलग रूट की व्यवस्था की जाएगी. बता दें कि 4 दिसंबर से ही भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के झालावाड़ में प्रवेश करेगी.

Kota Jhalawar highway closed from Dec 4 to 8
भारत जोड़ो यात्रा के तहत बंद रहेगा नेशनल हाइवे 52, वाहनों को करेंगे डायवर्ट
author img

By

Published : Nov 26, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Nov 26, 2022, 11:16 PM IST

कोटा. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को झालावाड़ जिले से राजस्थान में प्रवेश करेगी. जिसके बाद कोटा में 6 दिसंबर को ग्रामीण इलाके में पहुंचेगी और 7 दिसंबर को कोटा शहर में प्रवेश करेगी. यात्रा नेशनल हाइवे 52 पर होकर गुजरेगी. ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने नेशनल हाइवे पर डायवर्ट की योजना बनाई (Route divert during Bharat Jodo Yatra) है.

कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिस दिन यात्रा झालावाड़ में 4 दिसंबर को प्रवेश करेगी. उसी दिन से कोटा से झालावाड़ नेशनल हाइवे 52 को बंद कर दिया जाएगा और इसे 8 तारीख को यात्रा के हाइवे से निकल जाने के बाद ही खोला जाएगा. यात्रा के रूट का यातायात प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती रहेगी. जिस दिन यात्रा कोटा, झालावाड़ में प्रवेश करेगी, उसी दिन से इस रूट पर जाने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से डायवर्ट कर दिया जाएगा. इस संबंध में पहले से जानकारी दे दी जाएगी.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ऐसा रहेगा रूट डावर्जन

पढ़ें: विजय बैंसला की चेतावनी: वादे पूरे नहीं किए, तो भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे

सभी वाहन चालकों से अपील की गई है कि इस रूट पर यात्रा नहीं करें. एसपी शेखावत का कहना है कि राजस्थान में यात्रा 4 दिसंबर को झालावाड़ जिले से प्रवेश करेगी. जिसके बाद कोटा जिले में 6 दिसम्बर व 7 दिसंबर को कोटा शहर में यह प्रवेश करेगी. इसके बाद 8 दिसंबर को बूंदी जिले से होती हुई सवाई माधोपुर की तरफ निकल जाएगी. दौसा और अलवर इसका अंतिम पड़ाव होगा.

पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान पुलिस ने पूरी की तैयारियां

3 लेयर सिक्योरिटी: एसपी ने कहा कि राहुल गांधी पैदल यात्रा कर रहे हैं. उनके साथ तीन लेयर में सिक्योरिटी रहती है. पहले सीआरपीएफ, उसके बाद लोकल पुलिस और सीपीटी जाप्ता रहता है. राहुल गांधी के पास केवल उनके बुलाए जाने पर ही लोगों को जाने की अनुमति मिलती है. अन्य पदयात्री पीछे-पीछे चलते हैं. उनके अपने एडवांस में जलपान भोजन और रुकने की व्यवस्थाएं हैं. यात्रा के साथ करीब 60 कंटेनर चल रहे हैं. जहां भी नुक्कड़ सभा होगी, वहां पर पुलिस का पर्याप्त डेप्लॉयमेंट रहेगा.

कोटा. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा 4 दिसंबर को झालावाड़ जिले से राजस्थान में प्रवेश करेगी. जिसके बाद कोटा में 6 दिसंबर को ग्रामीण इलाके में पहुंचेगी और 7 दिसंबर को कोटा शहर में प्रवेश करेगी. यात्रा नेशनल हाइवे 52 पर होकर गुजरेगी. ऐसे में पुलिस और प्रशासन ने नेशनल हाइवे पर डायवर्ट की योजना बनाई (Route divert during Bharat Jodo Yatra) है.

कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि जिस दिन यात्रा झालावाड़ में 4 दिसंबर को प्रवेश करेगी. उसी दिन से कोटा से झालावाड़ नेशनल हाइवे 52 को बंद कर दिया जाएगा और इसे 8 तारीख को यात्रा के हाइवे से निकल जाने के बाद ही खोला जाएगा. यात्रा के रूट का यातायात प्रबंधन सबसे बड़ी चुनौती रहेगी. जिस दिन यात्रा कोटा, झालावाड़ में प्रवेश करेगी, उसी दिन से इस रूट पर जाने वाले ट्रैफिक को पूरी तरह से डायवर्ट कर दिया जाएगा. इस संबंध में पहले से जानकारी दे दी जाएगी.

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान ऐसा रहेगा रूट डावर्जन

पढ़ें: विजय बैंसला की चेतावनी: वादे पूरे नहीं किए, तो भारत जोड़ो यात्रा को राजस्थान में घुसने नहीं देंगे

सभी वाहन चालकों से अपील की गई है कि इस रूट पर यात्रा नहीं करें. एसपी शेखावत का कहना है कि राजस्थान में यात्रा 4 दिसंबर को झालावाड़ जिले से प्रवेश करेगी. जिसके बाद कोटा जिले में 6 दिसम्बर व 7 दिसंबर को कोटा शहर में यह प्रवेश करेगी. इसके बाद 8 दिसंबर को बूंदी जिले से होती हुई सवाई माधोपुर की तरफ निकल जाएगी. दौसा और अलवर इसका अंतिम पड़ाव होगा.

पढ़ें: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर राजस्थान पुलिस ने पूरी की तैयारियां

3 लेयर सिक्योरिटी: एसपी ने कहा कि राहुल गांधी पैदल यात्रा कर रहे हैं. उनके साथ तीन लेयर में सिक्योरिटी रहती है. पहले सीआरपीएफ, उसके बाद लोकल पुलिस और सीपीटी जाप्ता रहता है. राहुल गांधी के पास केवल उनके बुलाए जाने पर ही लोगों को जाने की अनुमति मिलती है. अन्य पदयात्री पीछे-पीछे चलते हैं. उनके अपने एडवांस में जलपान भोजन और रुकने की व्यवस्थाएं हैं. यात्रा के साथ करीब 60 कंटेनर चल रहे हैं. जहां भी नुक्कड़ सभा होगी, वहां पर पुलिस का पर्याप्त डेप्लॉयमेंट रहेगा.

Last Updated : Nov 26, 2022, 11:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.