ETV Bharat / state

कोटा: नहरों को चालू करने की मांग को लेकर किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - कोटा में नहरें

कोटा में बुधवार को किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने नहरों को चालू करने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान रैली के साथ ही सांकेतिक धरना देकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती नजर आई.

protest to start canals, कोटा न्यूज़
कोटा में नहरों को चालू करने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 5:04 PM IST

कोटा. जिले के किसानों ने बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष (कोटा ग्रामीण) मुकुट नागर के नेतृत्व में नहरों को चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएडी सर्किल से लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया.

कोटा में नहरों को चालू करने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन

रैली के साथ ही सांकेतिक धरना देकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के जरिए किसानों ने संभागीय आयुक्त से खरीफ की फसल के लिए नहरों में जल प्रवाह शुरू करवाने की मांग की है. वहीं, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और किसान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भूलते नजर आए.

पढ़ें: Special : गुलाबी नगरी के 'लहरिया' के बिना फीका है सावन का 'तीज'

भाजपा कोटा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष मुकुट नागर ने बताया कि खरीफ की 80 फीसदी फसल की बुवाई पूरी हो चुकी है और धान की फसल की बुवाई भी लगभग 90 फीसदी पूरी हो चुकी है. लेकिन, पिछले 15 दिनों से जिले में वर्षा की कमी के कारण सभी फसलें सूखने की कगार पर आ चुकी है. इसलिए कोटा और बूंदी जिले के किसानों को अपनी फसलें बचाने के लिए पानी की सख्त आवश्यकता है. फौरन पानी छोड़कर ही किसानों की फसल बचाई जा सकती है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दी निर्मम हत्या

मुकुट नागर ने कहा कि किसानों को 6 घंटे बिजली देने का प्रावधान है. लेकिन, बिजली विभाग द्वारा गांव में 4 घंटे ही बिजली दी जा रही है, जो काफी कम है. इसमें बार-बार ट्रिपिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए 6 घंटे बिजली दिलवाने को लेकर बिजली विभाग को पाबंद करने की मांग की गई है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो ज्यादा से ज्यादा किसानों को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे.

कोटा. जिले के किसानों ने बुधवार को भाजपा जिलाध्यक्ष (कोटा ग्रामीण) मुकुट नागर के नेतृत्व में नहरों को चालू करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. किसानों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएडी सर्किल से लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया.

कोटा में नहरों को चालू करने की मांग को लेकर किया गया प्रदर्शन

रैली के साथ ही सांकेतिक धरना देकर संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन के जरिए किसानों ने संभागीय आयुक्त से खरीफ की फसल के लिए नहरों में जल प्रवाह शुरू करवाने की मांग की है. वहीं, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता और किसान सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भूलते नजर आए.

पढ़ें: Special : गुलाबी नगरी के 'लहरिया' के बिना फीका है सावन का 'तीज'

भाजपा कोटा ग्रामीण के जिला अध्यक्ष मुकुट नागर ने बताया कि खरीफ की 80 फीसदी फसल की बुवाई पूरी हो चुकी है और धान की फसल की बुवाई भी लगभग 90 फीसदी पूरी हो चुकी है. लेकिन, पिछले 15 दिनों से जिले में वर्षा की कमी के कारण सभी फसलें सूखने की कगार पर आ चुकी है. इसलिए कोटा और बूंदी जिले के किसानों को अपनी फसलें बचाने के लिए पानी की सख्त आवश्यकता है. फौरन पानी छोड़कर ही किसानों की फसल बचाई जा सकती है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में भतीजे ने अपने ही चाचा की कर दी निर्मम हत्या

मुकुट नागर ने कहा कि किसानों को 6 घंटे बिजली देने का प्रावधान है. लेकिन, बिजली विभाग द्वारा गांव में 4 घंटे ही बिजली दी जा रही है, जो काफी कम है. इसमें बार-बार ट्रिपिंग की समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए 6 घंटे बिजली दिलवाने को लेकर बिजली विभाग को पाबंद करने की मांग की गई है. साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो ज्यादा से ज्यादा किसानों को लेकर संभागीय आयुक्त कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.