ETV Bharat / state

रामगंजमंडी : अंहकार जलकर हुआ खाक... रावण दहन में उमड़ा हुजूम - kota news

कोटा के रामगंजमंडी उपखण्ड में अहंकारी रावण का पूतला जलाया गया. रावण के दहन को देखने भारी मात्रा में ग्रामीण और शहरवासी रावण चौक में हुजूम उमड़ पड़े. वहीं रामगंजमंडी उपखंड में 51 फिट, ग्राम पंचायत सुकेत में 65 फिट, सातलखेड़ी में 35 फुट का रावण पुतला दहन किया गया.

Egoistic Ravan's effigy, kota news, कोटा न्यूज
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 3:03 AM IST

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंड़ी उपखण्ड में अहंकारी रावण का पूतला जलाया गया. रावण के दहन को देखने बड़ी मात्रा में ग्रामीण और शहरवासी रावण चौक में उमड़ पड़े.

अहंकारी रावण का फूंका गया पुतला

वहीं रावण दहन से पहले नगर पालिका अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की पुजा अर्चना की. साथ ही उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीना, पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह मौजूद रहें. पुतला दहन स्थान पर पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम नजर आए. वहीं ग्राम पंचायत सकेत में 7 बजे करीब सरपंच अर्चना राठौर ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर राम लक्ष्मण के हाथों रावण का पुतला फूंका.

पढ़ेंः कोटा: सवा सौ साल के इतिहास में जलने की जगह गिरा कोटा का रावण

ग्राम पंचायत सातलखेड़ी में अहंकारी रावण के पुतले को आतिश बाजी के साथ सरपंच शांतिबाई ने पूजा-अर्चना कर राम-लक्ष्मण द्वारा रावण फूंकवाया गया. वहीं चेचट ग्राम पंचायत में रावण चौक रावण पुतले दहन देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. साथ ही बजरंग दल की ओर से अखाड़े के साथ राम-लक्ष्मण की झांकी को सजाकर जमकर आखाड़े बाजी की गई.

रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंड़ी उपखण्ड में अहंकारी रावण का पूतला जलाया गया. रावण के दहन को देखने बड़ी मात्रा में ग्रामीण और शहरवासी रावण चौक में उमड़ पड़े.

अहंकारी रावण का फूंका गया पुतला

वहीं रावण दहन से पहले नगर पालिका अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने राम, लक्ष्मण और हनुमान जी की पुजा अर्चना की. साथ ही उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीना, पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह मौजूद रहें. पुतला दहन स्थान पर पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम नजर आए. वहीं ग्राम पंचायत सकेत में 7 बजे करीब सरपंच अर्चना राठौर ने विधि-विधान से पूजा अर्चना कर राम लक्ष्मण के हाथों रावण का पुतला फूंका.

पढ़ेंः कोटा: सवा सौ साल के इतिहास में जलने की जगह गिरा कोटा का रावण

ग्राम पंचायत सातलखेड़ी में अहंकारी रावण के पुतले को आतिश बाजी के साथ सरपंच शांतिबाई ने पूजा-अर्चना कर राम-लक्ष्मण द्वारा रावण फूंकवाया गया. वहीं चेचट ग्राम पंचायत में रावण चौक रावण पुतले दहन देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. साथ ही बजरंग दल की ओर से अखाड़े के साथ राम-लक्ष्मण की झांकी को सजाकर जमकर आखाड़े बाजी की गई.

Intro:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड में शहर सहित कई कस्बो में अहंकारी रावण पूतला 2 मिनिट में धु धु कर जल गया। रावण के दहन को देखने भारी मात्रा में ग्रामीण व शहरवासी रावण चोक में हुजूम उमड़ पड़ा। वही रामगंजमंडी में 51 फूट , ग्राम पंचायत सुकेत में 65 फूट,सातलखेड़ी में 35 फुट, व चेचट में 51 फुट ,मोड़क स्टेशन 41 फुट का रावण पुतला दहन किया गया।Body:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड में शहर सहित कई कस्बो में अहंकारी रावण पूतला 2 मिनिट में धु धु कर जल गया। रावण के दहन को देखने भारी मात्रा में ग्रामीण व शहरवासी रावण चोक में हुजूम उमड़ पड़ा। वही रामगंजमंडी में 51 फूट , ग्राम पंचायत सुकेत में 65 फूट,सातलखेड़ी में 35 फुट, व चेचट में 51 फुट ,मोड़क स्टेशन 41 फुट का रावण पुतला दहन किया गया। वही रामगंजमंडी शहर में रावण दहन से पहले नगर पालिका अध्यक्ष हेमलता शर्मा ने रामलक्ष्मण व हनुमान जी की पुजा अर्चना की साथ ही उपखण्ड अधिकारी चिमनलाल मीना,पुलिस उपाधीक्षक मंजीत सिंह मौजूद रहे । वही राम लक्ष्मण हनुमान जी रावण पुतला दहन स्थल पहुचे व साढ़े 8 बजे पहले कुम्भकरण व मेघनाथ के पुतले को फिर रावण के पुतले को भारी आतिश बाजी के साथ फूंक डाला। वही मोके पर दर्शको का मेला लग गया। पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम नजर आए। वही ग्राम पंचायत सकेत में 7 बजे करीब सरपंच अर्चना राठौर ने विधिविधान से पूजा अर्चना कर राम लक्ष्मण के हाथों रावण का पुतला फूंका। वही ग्राम पंचायत सातलखेड़ी अहंकारी रावण के पुतले को आतिश बाजी के साथ सरपंच शांतिबाई ने पूजा अर्चना कर राम लक्ष्मण द्वारा रावण फूंकवाया गया। वही चेचट ग्राम पंचायत में रावण चोक रावण पुतले दहन देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा ।साथ ही बजरंग दल द्वारा अखाड़े के साथ राम लक्ष्मण की झांकी को सजाकर जमकर आखाड़े बाजी करते हुए निकले। वही रावण चोक में रावण दहन किया गया। साथ ही मोड़क स्टेशन ग्राम पंचायत में सरपंच निर्मला मेवाड़ा ने पूजा अर्चना कर रावण दहन करवाया। रावण दहन के साथ ही कुम्भकरण व मेघनाथ पुतले को फूंका गया। जमकर आतिश बाजी कर विजया दशमी पर्व शांति पूर्ण मनाया गया।Conclusion:रामगंजमंडी/कोटा
उपखण्ड में शहर सहित कई कस्बो में अहंकारी रावण पूतला 2 मिनिट में धु धु कर जल गया। रावण के दहन को देखने भारी मात्रा में ग्रामीण व शहरवासी रावण चोक में हुजूम उमड़ पड़ा। वही रामगंजमंडी में 51 फूट , ग्राम पंचायत सुकेत में 65 फूट,सातलखेड़ी में 35 फुट, व चेचट में 51 फुट ,मोड़क स्टेशन 41 फुट का रावण पुतला दहन किया गया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.