कोटा. दीपावली का पर्व खत्म होते ही मौसम में परिवर्तन के साथ ही मरीजों की तादाद बढ़ गई है. ऐसे में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सैकड़ों मरीज पहुंच रहे हैं. पर्ची काउंटर से लेकर के डॉक्टर को दिखाने तक और अस्पताल में भर्ती होने तक सैकड़ों मरीजों की तादाद बढ़ रही है.
वहीं मरीजों ने बताया कि घंटों लाइनों में खड़े रहने के बाद भी नंबर नहीं आ पा रहा है. इसके चलते ही भर्ती मरीजों ने बताया कि बेड की कमी के चलते जमीन पर लेटाया जा रहा है वही बच्चा वार्ड में एक बेड पर दो दो बच्चे भर्ती किए हुए हैं जिससे एक दूसरे में संक्रमण फैलने का पूरा खतरा बना रहता है.
मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष ने बताया कि ज्यादातर मरीज मलेरिया, स्क्रब टायफस और डेंगू के आ रहे हैं जिससे मरीजों को तादाद बढ़ने से बैंचो पर भर्ती किया जा रहा है वहीं उन्होंने बताया कि इसके रोकथाम के लिए शरीर को ढक कर रखें और घरों के आसपास साफ पानी जमा नहीं होने दे जिससे मच्छर पनपे नहीं ज्यादातर बीमारियां मच्छर के काटने से वायरल हो रहा है. अस्पतालों मरीजो की भीड़ के चलते मरीजो को काफी परेशानिया देखने को मिल रही है. मेडिसिन के दो यूनिट होने के बावजूद मरीजो को बेड तक नहीं मिल पा रहे है.