कोटा. पिछले 40 सालों से अलग-अलग थीम पर होली की झांकी सजाने वाली कोटा के नयापुरा आदर्श वाली संस्था ने इस बार पुलवामा हमले में शहीद हुए 44 जवानों को श्रद्धांजलि देने वाली झांकी बनाई है. आत्मघाती फिदायीन हमले में शहीद हुए शहीदों की शहादत को याद करने के लिए इस बार झांकी की थीम "शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पर मर मिटने का यही निशा होगा" हैं.
इस झांकी में पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के फोटो फ्रेम करके झांकी में लगाए गए हैं. उस पर तिरंगे झंडे का पुष्प चक्र बनाया गया है साथ ही तिरंगे से उन्हें ड का भी गया है वहीं. पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए 20 मार्च को पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
इसके साथ ही भारतीय सेना के पराक्रम को दिखाने के लिए एयर स्ट्राइक वह भी झांकी के हिस्से में जगह दी गई. यहां पर एयर स्ट्राइक का जीवंत विवरण इस झांकी में दिखाया है. जिसमें भारतीय मिराज विमान बालाकोट में एयर स्लट्राइक करते दिख रहे हैं और नीचे पाकिस्तानी आतंकवादियों की लाश पड़ी हुई. कुछ बिल्डिंग गिरी हुई है. वहीं अमर जवान ज्योति और भारतीय सेना को शीश नमन करता हुआ जवान भी झांकी में दिखाया है.
बॉर्डर पर भारतीय सेना का चौकी और उस में तैनात जवान के साथ एलओसी का चित्रण भी इसमें किया गया है. जिसमें बताया है कि किस तरह की विपरीत स्थितियों में भी भारतीय जवान बॉर्डर पर देश की सीमा की रक्षा करता है ताकि हम देश में हर त्योहार को शांति से मना सके.
आदर्श होली संस्था से जुड़े राकेश शर्मा ने बताया कि उन्होंने 1 महीने पहले से इस झांकी की तैयारी शुरू कर दी थी. पहले सभी शहीदों के फोटो एकत्र किए उनको फ्रेम करवाया. इसमें 8 कारीगरों ने 1 महीना मेहनत करके 40 ताबूत बनाए हैं और यह ताबूत हूबहू वैसे ताबूत है. जैसे शहीद होने के बाद उनके शव को रखा जाता है. ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि शहीदों के सम्मान में किसी की कमी नहीं है.