ETV Bharat / state

अंतरर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी की 20 बाइक के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

कोटा के इटावा में पुलिस ने अंतरर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह (Interstate bike thief gang exposed) के तीन बदमाशों को पकड़ा है. बदमाशों के पास से चोरी की 20 बाइक बरामद की गई हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

Three miscreants arrested with 20 bikes
Three miscreants arrested with 20 bikes
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 8:57 PM IST

इटावा (कोटा). जिले की खातौली थाना पुलिस ने अंतरर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह (Interstate bike thief gang exposed) के तीन बदमाशों को पकड़ा है. उनके पास से चोरी की 20 बाइक बरामद (Three miscreants arrested with 20 bikes) की है गई. बदमाशों ने ये बाइक खातौली, इटावा, सवाईमाधोपुर व एमपी के श्योपुर से चुराई थी. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेजने के आदेश दिए. पूछताछ में चोरी की ओर भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है.

खातौली SHO रामस्वरूप ने बताया कि कस्बे में एक महीने में 4 बाइक चोरी हुई थी. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम लगाई गई थी. इस दौरान एमपी श्योपुर देहात के 5 संदिग्ध पर नजर रखी. नाकाबंदी के दौरान 5 में तीन बदमाश पकड़ में आए. उनके पास से चोरी की 3 बाइक बरामद हुई. थाने लाकर दोनों से पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर 17 चोरी की बाइक और बरामद हुई.

पढ़ें. Crime in Chittorgarh : चोरी की कई वारदातों का खुलासा, दो गिरफ्तार...10 वाहन बरामद

शातिर बदमाश भीड़भाड़ वाले इलाके में दिन के समय मास्टर चाबी से बाइक का लॉक तोड़कर वारदात को अंजाम देते थे. बाइक चोरी करते ही सबसे पहले नंबर प्लेट से नंबर मिटा देते थे. आरोपी सुरजन सिंह (29), मनजीत सिंह (28), काला सिंह (30) दलाराना गेट बिट्ठलपुर थाना श्योपुर देहात एमपी के रहने वाले हैं.

इटावा (कोटा). जिले की खातौली थाना पुलिस ने अंतरर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह (Interstate bike thief gang exposed) के तीन बदमाशों को पकड़ा है. उनके पास से चोरी की 20 बाइक बरामद (Three miscreants arrested with 20 bikes) की है गई. बदमाशों ने ये बाइक खातौली, इटावा, सवाईमाधोपुर व एमपी के श्योपुर से चुराई थी. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने आरोपियों को रिमांड पर भेजने के आदेश दिए. पूछताछ में चोरी की ओर भी वारदातों के खुलासे की उम्मीद है.

खातौली SHO रामस्वरूप ने बताया कि कस्बे में एक महीने में 4 बाइक चोरी हुई थी. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम लगाई गई थी. इस दौरान एमपी श्योपुर देहात के 5 संदिग्ध पर नजर रखी. नाकाबंदी के दौरान 5 में तीन बदमाश पकड़ में आए. उनके पास से चोरी की 3 बाइक बरामद हुई. थाने लाकर दोनों से पूछताछ की गई तो उनकी निशानदेही पर 17 चोरी की बाइक और बरामद हुई.

पढ़ें. Crime in Chittorgarh : चोरी की कई वारदातों का खुलासा, दो गिरफ्तार...10 वाहन बरामद

शातिर बदमाश भीड़भाड़ वाले इलाके में दिन के समय मास्टर चाबी से बाइक का लॉक तोड़कर वारदात को अंजाम देते थे. बाइक चोरी करते ही सबसे पहले नंबर प्लेट से नंबर मिटा देते थे. आरोपी सुरजन सिंह (29), मनजीत सिंह (28), काला सिंह (30) दलाराना गेट बिट्ठलपुर थाना श्योपुर देहात एमपी के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.