ETV Bharat / state

चंबल माता की आरती के साथ रिवर फ्रंट का उद्घाटन, सीपी जोशी बोले- सीएम आते तो ज्यादा अच्छा रहता - Rajasthan Hindi News

हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन चंबल माता की आरती के साथ हुआ. 111 पंडितों ने चंबल माता की आरती की. इस दौरान आतिशबाजी भी की गई.

Inauguration of River Front with Chambal Mata Aarti
हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 12, 2023, 10:56 PM IST

सीपी जोशी, विधानसभा अध्यक्ष

कोटा. हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन मंगलवार को चंबल माता की आरती के साथ रात करीब 8 बजे हुआ. इसी दौरान तेज बारिश भी आ गई, इसमें मंत्रिमंडल के सदस्य और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई विधायक शामिल थे. सभी भीग गए. दूसरी तरफ मंत्री शांति धारीवाल ने रिमोट से बटन दबाकर चंबल माता की मूर्ति के फव्वारे को चालू किया. इस दौरान 111 पंडितों ने चंबल माता की आरती की. इसके बाद बारिश रुकने पर आतिशबाजी भी की गई.

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत आज कोटा आते, तो ज्यादा अच्छा रहता. मेरी जानकारी में नहीं है, मुख्यमंत्री गहलोत क्यों नहीं आए?, लेकिन मुख्यमंत्री उपस्थित रहते तो ज्यादा अच्छा होता है.

सीएम गहलोत आज आएंगे कोटा, दीपिका रणवीर का दौरा रद्दः दूसरी तरफ मुख्यमंत्री का आज का दौरा रद्द हुआ था, लेकिन 13 सितंबर बुधवार का दौरा यथावत है. ऐसे में सुबह सिटी पार्क का लोकार्पण करने के लिए सीएम अशोक गहलोत हवाई मार्ग से कोटा पहुंचेंगे. साथ ही शाम तक वह कोटा में रहेंगे. रात्रि विश्राम भी उनका कोटा ही रहेगा. नगर विकास न्यास में ब्रांड एंबेसडर बने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचेंगे. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि उनकी ब्रांड एंबेसडर बनाने की योजना को भी राज्य सरकार से देरी से स्वीकृति मिली है.

Inauguration of River Front
हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन

पढ़ें : राजस्थान : 1442 करोड़ की लागत से तैयार हुआ कोटा हेरिटेज रिवरफ्रंट, दीपिका-रणवीर करेंगे प्रमोशन, पर्यटकों को मिलेगी ये सुविधा

आजादी के बाद अर्बन डेवलपमेंट में कोटा बना उदाहरणः सीपी जोशी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार के काम करने का एक अनुपम उदाहरण कोटा का चंबल रिवर फ्रंट और शहर का अर्बन डेवलपमेंट है. लोकतंत्र में काम करना बहुत कठिन काम होता है, लोगों को डिसप्लेलेस और विस्थापित करना होता है. सबको साथ लेकर निर्माण करना काफी कठिन होता है. कोरोना के समय में भी इसके कार्यक्रम को चलाए गए है. इसको लेकर मन में कल्पना थी, साकार हुई है. आजादी के बाद पहली बार किसी एक शहर में अर्बन डेवलपमेंट के आधारभूत संरचना में परिवर्तन किया है, यह सबके लिए उदाहरण है. देश में अर्बन डेवलप के प्रोजेक्ट में यह उदाहरण बनेंगे, अन्य सरकारों के चुने हुए प्रतिनिधि भी अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.

Chambal Heritage Riverfront
रिवर फ्रंट का उद्घाटन

पढ़ें : Special : वियतनाम मार्बल से बनी चंबल माता की 242 फीट ऊंची मूर्ति, 1500 टुकड़ों को जोड़कर बना स्ट्रक्चर, यह है खासियत

टूरिस्ट आकर्षण और रोजगार का भी केंद्रः सीपी जोशी ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के मन में जो क्रिएशन था उसी को मूर्त रूप यहां पर दिया गया है. पॉल्यूटेड वॉटर को भी ट्रीटमेंट करके किस तरह से उपयोग किया जा सकता है, यह यहां पर झलक रहा है. ट्रैफिक लाइट व सिग्नल फ्री कोटा किया गया है. इससे पॉल्यूशन का लेवल काफी कम हो गया है. अर्बन डेवलपमेंट के साथ टूरिस्ट के अट्रैक्शन के काम हुए है, जिससे रोजगार के संसाधन बनते हैं. यह पूरी कंपोजिट प्लान है. राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने उदाहरण प्रस्तुत किया है.

सीपी जोशी, विधानसभा अध्यक्ष

कोटा. हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन मंगलवार को चंबल माता की आरती के साथ रात करीब 8 बजे हुआ. इसी दौरान तेज बारिश भी आ गई, इसमें मंत्रिमंडल के सदस्य और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी सहित कई विधायक शामिल थे. सभी भीग गए. दूसरी तरफ मंत्री शांति धारीवाल ने रिमोट से बटन दबाकर चंबल माता की मूर्ति के फव्वारे को चालू किया. इस दौरान 111 पंडितों ने चंबल माता की आरती की. इसके बाद बारिश रुकने पर आतिशबाजी भी की गई.

विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सीएम अशोक गहलोत आज कोटा आते, तो ज्यादा अच्छा रहता. मेरी जानकारी में नहीं है, मुख्यमंत्री गहलोत क्यों नहीं आए?, लेकिन मुख्यमंत्री उपस्थित रहते तो ज्यादा अच्छा होता है.

सीएम गहलोत आज आएंगे कोटा, दीपिका रणवीर का दौरा रद्दः दूसरी तरफ मुख्यमंत्री का आज का दौरा रद्द हुआ था, लेकिन 13 सितंबर बुधवार का दौरा यथावत है. ऐसे में सुबह सिटी पार्क का लोकार्पण करने के लिए सीएम अशोक गहलोत हवाई मार्ग से कोटा पहुंचेंगे. साथ ही शाम तक वह कोटा में रहेंगे. रात्रि विश्राम भी उनका कोटा ही रहेगा. नगर विकास न्यास में ब्रांड एंबेसडर बने दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ही कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचेंगे. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि उनकी ब्रांड एंबेसडर बनाने की योजना को भी राज्य सरकार से देरी से स्वीकृति मिली है.

Inauguration of River Front
हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट का उद्घाटन

पढ़ें : राजस्थान : 1442 करोड़ की लागत से तैयार हुआ कोटा हेरिटेज रिवरफ्रंट, दीपिका-रणवीर करेंगे प्रमोशन, पर्यटकों को मिलेगी ये सुविधा

आजादी के बाद अर्बन डेवलपमेंट में कोटा बना उदाहरणः सीपी जोशी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार के काम करने का एक अनुपम उदाहरण कोटा का चंबल रिवर फ्रंट और शहर का अर्बन डेवलपमेंट है. लोकतंत्र में काम करना बहुत कठिन काम होता है, लोगों को डिसप्लेलेस और विस्थापित करना होता है. सबको साथ लेकर निर्माण करना काफी कठिन होता है. कोरोना के समय में भी इसके कार्यक्रम को चलाए गए है. इसको लेकर मन में कल्पना थी, साकार हुई है. आजादी के बाद पहली बार किसी एक शहर में अर्बन डेवलपमेंट के आधारभूत संरचना में परिवर्तन किया है, यह सबके लिए उदाहरण है. देश में अर्बन डेवलप के प्रोजेक्ट में यह उदाहरण बनेंगे, अन्य सरकारों के चुने हुए प्रतिनिधि भी अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.

Chambal Heritage Riverfront
रिवर फ्रंट का उद्घाटन

पढ़ें : Special : वियतनाम मार्बल से बनी चंबल माता की 242 फीट ऊंची मूर्ति, 1500 टुकड़ों को जोड़कर बना स्ट्रक्चर, यह है खासियत

टूरिस्ट आकर्षण और रोजगार का भी केंद्रः सीपी जोशी ने कहा कि यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के मन में जो क्रिएशन था उसी को मूर्त रूप यहां पर दिया गया है. पॉल्यूटेड वॉटर को भी ट्रीटमेंट करके किस तरह से उपयोग किया जा सकता है, यह यहां पर झलक रहा है. ट्रैफिक लाइट व सिग्नल फ्री कोटा किया गया है. इससे पॉल्यूशन का लेवल काफी कम हो गया है. अर्बन डेवलपमेंट के साथ टूरिस्ट के अट्रैक्शन के काम हुए है, जिससे रोजगार के संसाधन बनते हैं. यह पूरी कंपोजिट प्लान है. राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने उदाहरण प्रस्तुत किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.