ETV Bharat / state

कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ी फ्रॉड महिला, सियासी रसूख का हवाला देकर ट्रांसफर के नाम पर ऐंठे 1 लाख - Case registered under sections of SC ST Act

कोटा की रेलवे कॉलोनी पुलिस ने एक महिला को धोखाधड़ी के (Fraud woman caught by Kota Police) मामले में गिरफ्तार किया, जिसे गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. आरोपी महिला के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Fraud woman caught by Kota Police
कोटा पुलिस के हत्थे चढ़ी फ्रॉड महिला
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 7:40 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 7:52 AM IST

कोटा. जिले में धोखाधड़ी के मामले में रेलवे कॉलोनी पुलिस (Fraud woman caught by Kota Police) ने एक महिला को गिरफ्तार किया. जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. आरोप है कि महिला ने अपनी ऊंची रसूख का हवाला देकर ट्रांसफर के नाम पर एक शख्स से एक लाख रुपये लिए थे. लेकिन काम न होने की सूरत में जब पीड़ित शख्स ने महिला से पैसे वापस मांगे तो उसने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपमानित किया.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में (Case registered under sections of SC ST Act) मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.

क्या है मामला: पुलिस की ओर से बताया गया कि भदाना हाउसिंग सोसायटी निवासी दीपक सिंह कोली ने बीते एक अक्टूबर को थाने में आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसमें उसने बताया कि उसके कॉलोनी में रहने वाली कविता शर्मा (47) से उसकी हाल ही में जान पहचान हुई थी. वर्तमान में पीड़ित दीपक की पत्नी ज्योति महावर जयपुर के जेके लोन अस्पताल में कार्यरत है. इस पर कविता ने उसे कहा कि नेताओं से उसके अच्छे संबंध है. ऐसे में वो डेढ़ लाख रुपये में उसकी पत्नी का ट्रांसफर कोटा में करवा देगी. इस पर सहमति होने पर दीपक ने आरोपी महिला को दो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए एक लाख रुपये दिए, लेकिन इसके बाद वो और 50 हजार रुपये की मांग करने लगी.

इसे भी पढ़ें - महिला को वैक्सीनेशन के बहाने जंगल ले जाकर की लूट, एक महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में पीड़ित दीपक ने यह राशि काम हो जाने के बाद देने को कहा, लेकिन महिला ने उसकी पत्नी का ट्रांसफर नहीं करवाया. इस पर जब दीपक ने महिला से पैसे वापस मांगे तो 9 सितंबर को आरोपी महिला ने अपनी बालकनी से दीपक के ऊपर पानी फेंक दिया. जिस पर आपत्ति जताने पर महिला ने पीड़ित दीपक के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपमानित किया और उसके साथ मारपीट की.

वहीं, मामले की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया. इसके बाद तत्कालीन पुलिस उप अधीक्षक कालूराम वर्मा ने मामले की जांच शुरू की. इधर, गुरुवार को रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

कोटा. जिले में धोखाधड़ी के मामले में रेलवे कॉलोनी पुलिस (Fraud woman caught by Kota Police) ने एक महिला को गिरफ्तार किया. जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया. आरोप है कि महिला ने अपनी ऊंची रसूख का हवाला देकर ट्रांसफर के नाम पर एक शख्स से एक लाख रुपये लिए थे. लेकिन काम न होने की सूरत में जब पीड़ित शख्स ने महिला से पैसे वापस मांगे तो उसने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपमानित किया.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में (Case registered under sections of SC ST Act) मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया.

क्या है मामला: पुलिस की ओर से बताया गया कि भदाना हाउसिंग सोसायटी निवासी दीपक सिंह कोली ने बीते एक अक्टूबर को थाने में आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. जिसमें उसने बताया कि उसके कॉलोनी में रहने वाली कविता शर्मा (47) से उसकी हाल ही में जान पहचान हुई थी. वर्तमान में पीड़ित दीपक की पत्नी ज्योति महावर जयपुर के जेके लोन अस्पताल में कार्यरत है. इस पर कविता ने उसे कहा कि नेताओं से उसके अच्छे संबंध है. ऐसे में वो डेढ़ लाख रुपये में उसकी पत्नी का ट्रांसफर कोटा में करवा देगी. इस पर सहमति होने पर दीपक ने आरोपी महिला को दो ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए एक लाख रुपये दिए, लेकिन इसके बाद वो और 50 हजार रुपये की मांग करने लगी.

इसे भी पढ़ें - महिला को वैक्सीनेशन के बहाने जंगल ले जाकर की लूट, एक महिला सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

ऐसे में पीड़ित दीपक ने यह राशि काम हो जाने के बाद देने को कहा, लेकिन महिला ने उसकी पत्नी का ट्रांसफर नहीं करवाया. इस पर जब दीपक ने महिला से पैसे वापस मांगे तो 9 सितंबर को आरोपी महिला ने अपनी बालकनी से दीपक के ऊपर पानी फेंक दिया. जिस पर आपत्ति जताने पर महिला ने पीड़ित दीपक के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपमानित किया और उसके साथ मारपीट की.

वहीं, मामले की शिकायत के बाद हरकत में आई पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया. इसके बाद तत्कालीन पुलिस उप अधीक्षक कालूराम वर्मा ने मामले की जांच शुरू की. इधर, गुरुवार को रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया. जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

Last Updated : Nov 12, 2022, 7:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.