ETV Bharat / state

कोटा: 150 बीघा खेतों में फसल के अवशेषों में अज्ञात कारणों से लगी आग, किसानों को हुआ नुकसान

कोटा में सांगोद क्षेत्र के अमृतकुआं में अज्ञात कारणों से एक खेत में फसल के अवशेषों में आग लग गई, जो तेज हवा से करीब डेढ़ सौ बीघा खेतों में फैल गई और दूर-दूर से खेतों में आग की लपटें दिखाई देने लगी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से आग को बुझाई गई.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, कोटा समाचार, kota news
अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 10:51 PM IST

सांगोद (कोटा). जिले में सांगोद क्षेत्र के अमृतकुवां में 150 बीघा के खेतों में फसल के अवशेषों में आग लग गई. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद दमकल ने किसी तरह आग पर काबू पाया काबू पाया. यहां तक की बोरिना में कंबाइंड मशीन में भी लगी आग लग गई.

अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग

बता दें कि सांगोद क्षेत्र में इन दिनों खेतों में उठ रही आग की लपटों से मुख्यालय की एकमात्र दमकल की सांसे भी अब फूलने लगी है. हालात यह है कि आए दिन क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर खेतों में फसल के अवशेषों में आग लग रही है, जिसे बुझाने में दिनभर दमकल गांवों में दौड़ती नजर आ रही है. वहीं एक जगह तो गेहूं की फसल काट रही कंबाइंड मशीन में तक आग लग गई, जिसे किसी भी तरह से दमकल की मदद से आग बुझाया गया.

यह भी पढ़ें: Reality Check : सावधानी बरती तो भयावह तस्वीरों से दूर रहेगा जयपुर

वहीं दमकलकर्मी महावीर प्रसाद सुमन, लोकेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि अमृतकुआं में अज्ञात कारणों से एक खेत में फसल के अवशेषों में आग लग गई, जो तेज हवा से करीब डेढ़ सौ बीघा खेतों में फैल गई और दूर दूर से खेतों में आग की लपटें दिखाई देने लगी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से आग को बुझाई गई.

इसके साथ ही दमकलकर्मी रवि सुमन ने बताया कि बोरीनाकला में भी एक खेत में गेहूं की फसल काट रही कंबाइंड मशीन में भी आग लग गई, जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर दमकल ने आग बुझाई, जिससे चालीस बीघा गेहूं जलने से बच गए. गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कंबाइंड मशीन को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं लोगों ने भी राहत की सांस ली.

सांगोद (कोटा). जिले में सांगोद क्षेत्र के अमृतकुवां में 150 बीघा के खेतों में फसल के अवशेषों में आग लग गई. जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद दमकल ने किसी तरह आग पर काबू पाया काबू पाया. यहां तक की बोरिना में कंबाइंड मशीन में भी लगी आग लग गई.

अज्ञात कारणों से खेत में लगी आग

बता दें कि सांगोद क्षेत्र में इन दिनों खेतों में उठ रही आग की लपटों से मुख्यालय की एकमात्र दमकल की सांसे भी अब फूलने लगी है. हालात यह है कि आए दिन क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर खेतों में फसल के अवशेषों में आग लग रही है, जिसे बुझाने में दिनभर दमकल गांवों में दौड़ती नजर आ रही है. वहीं एक जगह तो गेहूं की फसल काट रही कंबाइंड मशीन में तक आग लग गई, जिसे किसी भी तरह से दमकल की मदद से आग बुझाया गया.

यह भी पढ़ें: Reality Check : सावधानी बरती तो भयावह तस्वीरों से दूर रहेगा जयपुर

वहीं दमकलकर्मी महावीर प्रसाद सुमन, लोकेंद्र सिंह सहित अन्य लोगों ने बताया कि अमृतकुआं में अज्ञात कारणों से एक खेत में फसल के अवशेषों में आग लग गई, जो तेज हवा से करीब डेढ़ सौ बीघा खेतों में फैल गई और दूर दूर से खेतों में आग की लपटें दिखाई देने लगी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से आग को बुझाई गई.

इसके साथ ही दमकलकर्मी रवि सुमन ने बताया कि बोरीनाकला में भी एक खेत में गेहूं की फसल काट रही कंबाइंड मशीन में भी आग लग गई, जिसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर दमकल ने आग बुझाई, जिससे चालीस बीघा गेहूं जलने से बच गए. गनीमत यह रही कि समय रहते दमकल की सहायता से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कंबाइंड मशीन को भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा. वहीं लोगों ने भी राहत की सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.