ETV Bharat / state

कोटा के सांगोद में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत - बिजली का करंट

सांगोद के बंबुलिया कला गांव में गुरुवार रात को खेत में कार्य करते समय बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया.

Sangod news, Farmer's death, Sangod police
सांगोद में बिजली का करंट लगने से किसान की मौत
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:47 PM IST

सांगोद (कोटा). क्षेत्र के बंबुलिया कला गांव में गुरुवार रात को खेत में कार्य करते समय बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई है. परिजन शव को लेकर सांगोद अस्पताल पहुंचे, जहां शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

करंट लगने से किसान की मौत

जानकारी के अनुसार बंबुलिया कला गांव में किसान सत्यनारायण मीणा गुरुवार रात फसल में पानी देने के लिए खेत पर गया था. इसी दौरान सत्यनारायण ने पानी की मोटर चालू करने के लिए जैसे ही स्टार्टर को हाथ लगाया वैसे ही उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ा.

किसान के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन खेत पर पहुंचे तो सत्यनारायण खेत पर पड़ा हुआ मिला. परिजन तत्काल सत्यनारायण को लेकर सांगोद अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शुक्रवार सुबह अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः मुख्य सचेतक महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत और विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ SOG में दी शिकायत

हेड कांस्टेबल दुर्गा शंकर मीणा ने बताया कि सत्यनारायण मीणा उम्र करीब 45 वर्ष रात को अपने खेत में धान की फसल को पानी पिलाने के लिए पानी की मोटर चला रहा था. इसी दौरान उसे करंट लग गया. परिजन उपचार के लिए सत्यनारायण को सांगोद हॉस्पिटल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुबह पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

सांगोद (कोटा). क्षेत्र के बंबुलिया कला गांव में गुरुवार रात को खेत में कार्य करते समय बिजली का करंट लगने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई है. परिजन शव को लेकर सांगोद अस्पताल पहुंचे, जहां शुक्रवार सुबह पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.

करंट लगने से किसान की मौत

जानकारी के अनुसार बंबुलिया कला गांव में किसान सत्यनारायण मीणा गुरुवार रात फसल में पानी देने के लिए खेत पर गया था. इसी दौरान सत्यनारायण ने पानी की मोटर चालू करने के लिए जैसे ही स्टार्टर को हाथ लगाया वैसे ही उसे करंट का जोरदार झटका लगा और वह अचेत होकर गिर पड़ा.

किसान के काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन खेत पर पहुंचे तो सत्यनारायण खेत पर पड़ा हुआ मिला. परिजन तत्काल सत्यनारायण को लेकर सांगोद अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शुक्रवार सुबह अस्पताल पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबरः मुख्य सचेतक महेश जोशी ने गजेंद्र सिंह शेखावत और विधायक भंवरलाल शर्मा के खिलाफ SOG में दी शिकायत

हेड कांस्टेबल दुर्गा शंकर मीणा ने बताया कि सत्यनारायण मीणा उम्र करीब 45 वर्ष रात को अपने खेत में धान की फसल को पानी पिलाने के लिए पानी की मोटर चला रहा था. इसी दौरान उसे करंट लग गया. परिजन उपचार के लिए सत्यनारायण को सांगोद हॉस्पिटल लेकर आए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुबह पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.