कोटा. रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक फर्जी टीटी अवध एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों के टिकट चेक करता धरा गया. फर्जी टीटी की सूचना स्टेशन पर तैनात हेड टीटी को लगी तो उससे अधिकार पत्र मांगा गया. फर्जी टीटी बगलें झांकने लगा. इसके बाद उसे जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया गया.
![Kota railway station fake ticket checker, Kota Railway News, Kota news, Railway station fake tt kota](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9938070_835_9938070_1608385826061.png)
दरअसल बांद्रा से गोरखपुर की ओर जाने वाली अवध एक्सप्रेस जब कोटा स्टेशन पर आई तो आरोपी न्यू रेलवे कॉलोनी निवासी अमित कुमार पुत्र धन्नालाल कोली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के टिकट चेक करने लगा. इसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर कार्यरत हैडटीसी अजय कटवाल को मिली. वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी से चेकिंग के लिए दिया जाने वाला अधिकार पत्र मांगा. अमित के पास अधिकार पत्र नहीं मिला तो उसे जीआरपी थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ें- SP के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार
जीआरपी पुलिस ने अजय कटवाल की रिपोर्ट पर आरोपी अमित कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. अमित के पिता रेलवे विभाग कोटा में पीडब्ल्यूआई के पद पर कार्यरत हैं.