कोटा.नकली शराब बेचने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सहायक आबकारी अधिकारी डॉ.परमानंद पाटीदार के मुताबिक आबकारी निरोधक दल और आबकारी जाप्ते ने नयागांव,रानपुर इंडस्ट्रियल एरिया और अन्य क्षेत्रों में भारत निर्मित विदेशी मदिरा के नकली शराब विक्रय की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की.
टीम ने नयागांव के शिवपुरा निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र नन्द सिंह और अनंतपुरा निवासी बृज मोहन पुत्र पन्नालाल कलाल को गिरफ्तार किया है.इनके खिलाफ अलग-अलग मामलों में तीन अभियोग दर्ज किए हैं.
पढ़ें: क्राइम ब्रांच टीम की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 3 तस्करों को दबोचा
कब्जे से 624 पव्वे देशी शराब और 515 अग्रेंजी शराब के पव्वे बरामद किए गए हैं.खाली शराब के पव्वे में नकली शराब को भरकर बेचते थे.जांच-पड़ताल में गुलाम नबी, प्रहराधिकारी,जमादार कैलाश चन्द,कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार, किशन लाल,धूलचन्द,रामविलास,प्रहलाद सिंह मौजूद रहे.