सांगोद (कोटा). उपखंड अधिकारी ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत श्यामपुरा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. जिसके तहत सरकारी स्कूल के खेल मैदान की 8 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया.
सांगोद उपखंड अधिकारी अंजना सहरावत के नेतृत्व में अतिक्रमण को भारी पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में हटाया गया. पहले भी अतिक्रमण के संबंध में ग्राम पंचायत श्यामपुरा सरपंच और विधायक भरत सिंह ने खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करवाने के लिए उपखंड अधिकारी को अवगत कराया था. जिस पर उपखंड अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए भारी पुलिस जाप्ते के साथ अतिक्रमण भूमि पर से पैमाइश करवाकर करीब 8 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया.
यह भी पढ़ें. धारीवाल और डोटासरा का विवाद बड़े लोगों का : विधायक भरत सिंह
मौके पर अतिक्रमण हटाने के दौरान इटावा पुलिस उप अधीक्षक विजय शंकर शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक हेमंत गौतम तहसीलदार नईमुद्दीन, सांगोद थानाधिकारी जय राम जाट, कनवास थानाधिकारी विष्णु बपावर थानाधिकारी अमरनाथ योगी, देवली थाना अधिकारी रामअवतार शर्मा और सरपंच दीपक पारेता आदि अतिक्रमण हटाने के दौरान मौके पर उपस्थित रहे.
अतिक्रमण पर कार्रवाई
![Kota news, Sangod News](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-kta-02-sdmmadetakarwadacremationgroundfreefromencroachment_04062021173608_0406f_1622808368_587.jpg)
कोटा के दीगोद उपखंड अधिकारी राजेश डागा की मौजूदगी में अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई. बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत टाकरवाडा गांव में श्मशान घाट की भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को बुल्डोजर की सहायता से हटवाया गया. बता दें कि श्मशान भूमि की चारदीवारी और इन्टरलाकिंग के लिए दस लाख रुपए की राशि स्वीकृत है. बजट स्वीकृत होने के काफी समय बीत जाने के बाद भी अतिक्रमियों की ओर से संवेदक और ग्राम पंचायत को श्मशान विकास कार्य नहीं करने दिया जा रहा था और दादागिरी कर चारदीवारी का काम रुकवाया हुआ था. कनवास एसडीएम राजेश डागा के निर्देश पर कस्बे में कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन दुकान को सीज किया गया.