कोटा. किशोर सागर तालाब में अब सैलानी डबल डेकर बोट का लुत्फ उठा सकेंगे. फिलहाल, रात के समय इसका ट्रायल चल रहा है. यह पूरी तरह से 'बोट रेस्टोरेंट विद डीजे एंड डिस्को है' यानी इसमें रेस्टोरेंट के साथ डीजे भी होगा. दिन के समय पर इसे नॉर्मल डबल डेकर बोट की तरह चलाया जाएगा. ट्रायल में सफल होने के बाद ही नगर विकास न्यास टेंडर इसे संचालित करवाएगा.
ट्रायल के दौरान भी जश्न मनाते नजर आए : संवेदक बनवारी यदुवंशी का कहना है कि साल 2022 में उन्हें टेंडर मिल गया था. इसके बाद बोट का निर्माण करवाया गया है. अब ट्रायल के बाद वे जल्द ही इसे उद्घाटन कर संचालन शुरू करवाएंगे. यह डबल डेकर बोट गोवा की तर्ज पर ही किशोर सागर तालाब में चलेगी. ट्रायल के दौरान भी कंपनी ने लाइटिंग और डीजे के साथ बोट को किशोर सागर तालाब में चलाया है. इस दौरान कुछ युवतियों को भी इसमें सफर करवाया गया है. इस दौरान डीजे की धुन पर उन्होंने जमकर डांस किया. इस बोट को सेवन वंडर की तरफ से चलाया जा रहा है. इसमें वर्थडे से लेकर कई तरह के सेलिब्रेशन कर सकेंगे.
पढ़ें. Tourist Places in Kota : किशोर सागर तालाब बना टूरिस्ट हब, कुछ साल में डिवेलप हो गए 8 स्पॉट
यह इलाका बनने वाला है टूरिस्ट हब! : कोटा के किशोर सागर तालाब का पूरा एरिया अब टूरिस्ट हब बनने जा रहा है. यहां पर 10 अलग-अलग टूरिस्ट प्लेस कुछ सालों में बनकर तैयार हुए हैं, जिनमें राजकीय संग्रहालय, सेवन वंडर पार्क, सीवी गार्डन, सालिम सिंह की हवेली, हाट बाजार, जगमंदिर, लकी बुर्ज और कला दीर्घा शामिल हैं. इनमें घंटों तक टूरिस्ट समय बिता सकता है. कुछ सालों पहले तक किशोर सागर तालाब में बना हुआ जग मंदिर के साथ छत्र विलास गार्डन हुआ करता था, लेकिन नगर विकास न्यास ने इस पूरे इलाके को विकसित कर दिया है.