कोटा. जेके लोन अस्पताल में मासूमों की मौत के बाद राज्य सरकार ने अस्पताल अधीक्षक डॉ. एच.एल मीणा को हटाकर उनकी जगह पर डॉक्टर सुरेश दुलारा की नियुक्ति की है. शनिवार को जब दुलारा पदभार ग्रहण करने पहुंचे तो यहां मौजूद स्टाफ सदस्यों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया. उसी समय हंसी-ठिठोली भी हुई और इतने में अचानक बाल कल्याण समिति के सदस्य अधीक्षक के कक्ष में जा पहुंचे. बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कनीज फातिमा और सदस्यों ने स्वागत को लेकर जमकर नाराजगी जताई और अधीक्षक को फटकार भी लगाई.
सदस्यों ने कहा कि हमारा भी बच्चा मर जाएगा तो हंसकर माला पहनोगे क्या, पूरे देश में शिशुओं की मृत्यु पर गंभीर लिया हुआ है और आप व्यवस्थाओं को सुधारने की अपेक्षा माला पहन रहे हो. इस पर अधीक्षक ने सफाई देते हुए कहा कि स्टाफ सदस्य मेरे पास खुद आए थे उन्होंने माला पहनाई. तो हर्ज ही क्या में उनका सम्मान नहीं तोड़ सकता.
पढ़ें- बच्चों की मौत पर CM का बयान 'ओछी मानसिकता': BJP
आपको बता दें कि जेके लोन अस्पताल में लगातार बच्चों की मौत का मामला सामने आ रहा है. महज 48 घंटों में 10 नवजातों की मौत होने से गहलोत सरकार पर भी विपक्ष ने जमकर हमला बोला था. जिसके बाद खुद सीएम गहलोत भी इस मामले में गंभीर नजर आए. वहीं अस्पताल अधीक्षक डॉ. एच.एल मीणा को हटाकर उनकी जगह पर डॉक्टर सुरेश दुलारा की नियुक्ति किया.