कोटा. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्राले से 48 किलो अफीम बरामद की है. बरामद की गई अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े चार करोड़ रुपए है. यह अफीम हजारों किलोमीटर दूर गुवाहाटी से जोधपुर ले जाई जा रही थी.
बता दें कि सेंट्रल नारकोटिक्स ब्यूरो ने यह कार्रवाई 23 जनवरी की रात को की थी, जिसका खुलासा रविवार को किया गया. इस ट्राले को जयपुर-अजमेर रोड स्थित जीवीके टोल प्लाजा किशनगढ़ पर पकड़ा गया था.
इस दौरान गिरफ्तार हुए व्यक्तियों में ट्रॉला चालक और मालिक प्रेम प्रकाश विश्नोई और खलासी सुरायता निवासी जालम सिंह उर्फ भूपेंद्र सिंह शामिल है. नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने भूपेंद्र सिंह और प्रेम प्रकाश को कोर्ट में भी पेश किया गया जहां से भूपेंद्र सिंह को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. वहीं प्रेम प्रकाश को 28 जनवरी तक रिमांड पर भेजा गया है.
ट्रोले में बनाया हुआ था सेपरेट बॉक्स
केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के उप आयुक्त कोटा विकास जोशी ने बताया कि नारकोटिक्स ब्यूरो ने जिस ट्रोले से यह अफीम बरामद की, उसमें एक सेपरेट बॉक्स बनाया हुआ था जिसमें बड़ी मात्रा में यह अफीम रखी हुई थी. सूचना के आधार पर जयपुर, भीलवाड़ा और कोटा की नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने टोल नाकों पर खड़े होकर ट्रोले पर निगाह रखी हुई थी. लेकिन एक नाके से निकला ट्रोला खाली था.
पढ़ें: कोटा : तालाब में तैरती मिली लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस
अधिकारियों ने दूसरे टोल पर उसे रुकवा कर जांच की, जहां पर इस अवैध अफीम के परिवहन का भंडाफोड़ हो गया. इसमें से 48 पैकेट में में 1-1 किलो अफीम बरामद की. केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम में अधीक्षक राजेंद्र कुमार, सी प्रसाद, जिला अफीम अधिकारी भीलवाड़ा एसके सिंह, निरीक्षक धर्म सिंह मीणा, पूरणमल मीणा, आरके चौधरी, पंकज कुमार, एसएल वर्मा, सुचित्रा कुमारी, वाहन चालक मुकेश और राजेश शामिल हैं.