ETV Bharat / state

Road Accident in Kota: बाइक को टक्कर मार पलटी निजी बस, एक की मौत, 12 घायल - निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी

कोटा के इटावा में एक निजी बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद बस पलट गई. दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई और एक दर्जन सवारियां घायल हो गईं.

Road Accident in Kota: बाइक को टक्कर मार पलटी निजी बस, एक की मौत, 12 घायल
Bus overturned after hitting bike in Kota, one dead and 12 others injured
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 8:06 PM IST

बाइक को टक्कर मार पलटी बस, 1 की मौत, 12 घायल

इटावा (कोटा). जिले के इटावा इलाके में बस के बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटने का मामला सामने आया है. निजी बस की चपेट में एक बाइक सवार आ गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार करीब एक दर्जन सवारी घायल हो गई. हालांकि अधिकांश को हल्की-फुल्की चोट आई है. जबकि करीब तीन से चार जने गंभीर घायल हुए हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है.

जानकारी के अनुसार कोटा से श्योपुर जाने वाली एक बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. दूसरी तरफ, बाइक पर सवार होकर दो जने इटावा से कोटा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान गणेशगंज गांव के नजदीक सामने से आ रही बाइक से बस की भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जाकर पलट गई. दूसरी तरफ, हादसा होते ही बस चालक और खलासी सवारियों को उनके हाल पर छोड़ कर मौके से फरार हो गए.

पढ़ेंः Road Accident in Bharatpur : तेज रफ्तार ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपती की मौत

डीएसपी श्योजीलाल मीणा ने बताया कि इस भिड़ंत में बाइक सवार मुगेना निवासी 50 वर्षीय रामकरण मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चालक गणेशगंज निवासी 25 वर्षीय सुनील मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा बस में सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. इनमें से दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

पढ़ेंः Accident on Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, 5 लोग घायल

सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी इटावा अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही पुलिस भी मौके पर आई. पुलिस के मौके पर आने के बाद क्रेन की मदद से बस को सीधा कर ले जाने की कोशिश की, लेकिन मुगेना गांव के लोगों ने इसका विरोध कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले घायलों का इलाज करवाया जाए, बाद में पुलिस भी यह कार्रवाई कर सकती है.

बाइक को टक्कर मार पलटी बस, 1 की मौत, 12 घायल

इटावा (कोटा). जिले के इटावा इलाके में बस के बाइक को टक्कर मारने के बाद पलटने का मामला सामने आया है. निजी बस की चपेट में एक बाइक सवार आ गया. जिसकी मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बस में सवार करीब एक दर्जन सवारी घायल हो गई. हालांकि अधिकांश को हल्की-फुल्की चोट आई है. जबकि करीब तीन से चार जने गंभीर घायल हुए हैं. जिन्हें नजदीकी अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया है.

जानकारी के अनुसार कोटा से श्योपुर जाने वाली एक बस यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. दूसरी तरफ, बाइक पर सवार होकर दो जने इटावा से कोटा की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान गणेशगंज गांव के नजदीक सामने से आ रही बाइक से बस की भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जाकर पलट गई. दूसरी तरफ, हादसा होते ही बस चालक और खलासी सवारियों को उनके हाल पर छोड़ कर मौके से फरार हो गए.

पढ़ेंः Road Accident in Bharatpur : तेज रफ्तार ने बाइक को मारी टक्कर, बुजुर्ग दंपती की मौत

डीएसपी श्योजीलाल मीणा ने बताया कि इस भिड़ंत में बाइक सवार मुगेना निवासी 50 वर्षीय रामकरण मीणा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चालक गणेशगंज निवासी 25 वर्षीय सुनील मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा बस में सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए. इनमें से दो से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

पढ़ेंः Accident on Expressway: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर हुआ हादसा, 5 लोग घायल

सूचना पर एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी इटावा अस्पताल ले जाया गया है. साथ ही पुलिस भी मौके पर आई. पुलिस के मौके पर आने के बाद क्रेन की मदद से बस को सीधा कर ले जाने की कोशिश की, लेकिन मुगेना गांव के लोगों ने इसका विरोध कर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि पहले घायलों का इलाज करवाया जाए, बाद में पुलिस भी यह कार्रवाई कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.