ETV Bharat / state

रेप मामले में फरार आरोपी बंटी गुर्जर गिरफ्तार - Ramganjmandi police arrested

रामगंजमंडी पुलिस ने रेप मामले में फरार मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रेप मामले में था फरार , Accused Bunty Gurjar arrested,  absconded in the rape case
आरोपी बंटी गुर्जर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 11:02 PM IST

रामगंजमंडी/कोटा. रामगंजमंडी पुलिस ने रेप मामले में फरार मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि थाना रामगंजमण्डी पर 24 मार्च को प्रकरण में फरार आरोपी बंटी गुर्जर उर्फ आशाराम (21) निवासी हथडौली थाना बोली जिला सवाईमाधोपुर को गिरफतार किया है.

24 फरवरी को फरियादी मैना धाकड़ पनि पवन जाति धाकड़ (23) निवासी धाकड़ कोलोनी रामगंजमंडी ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह धाकड कोलोनी रामगंजमण्डी में रहती हैं. उनकी शादी को 6 साल हो गये. उनका एक बच्चा करीब 4 वर्ष का है जिसका नाम गौरव है. उसके पति की दोस्ती 2 साल पहले बन्टी गुर्जर से हो गई थी. इसलिए वह बन्टी को जानती है. बन्टी ओर उसके पति मे अच्छी दोस्ती थी. 14 फरवरी 2021 को वह घर से बिना बताए सुबह निकली थी.

पढ़ें: जयपुर : ज्वैलरी शॉप में चोरी करने वाले दंपती गिरफ्तार

16 फरवरी को सुबह स्टेशन रामगंजमण्डी पहुंची और सुपर ट्रेन से सवाईमाधोपुर पहुंच गई. करीब 10.30 बजे उसने माधोपुर से किसी के फोन से बन्टी गुर्जर के नम्बर पर फोन किया. बन्टी गुजर मोटर साईकिल से सवाईमाधोपुर आ गया. उसके साथ बैठकर वह चली गई. बन्टी ने पहले आने से मना कर दिया था परन्तु उसे बुलाया तो मुझे कमरा दिला दिया. बंटी हर रात आता था और उसके साथ गलत काम करता था. पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया.

मंजीत सिंह वृताधिकारी वृत रामगंजमण्डी के सुपरविजन में थानाधिकारी हरीश भारती पु.नि. के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. प्रकरण दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे आरोपी बन्टी गुर्जर उर्फ आशाराम को गिरफतार किया. एमओबी शाखा कोटा ग्रामीण के तकनीकी सहायता से टीम द्वारा दिनांक 24 मार्च को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की.

रामगंजमंडी/कोटा. रामगंजमंडी पुलिस ने रेप मामले में फरार मुलजिम को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि थाना रामगंजमण्डी पर 24 मार्च को प्रकरण में फरार आरोपी बंटी गुर्जर उर्फ आशाराम (21) निवासी हथडौली थाना बोली जिला सवाईमाधोपुर को गिरफतार किया है.

24 फरवरी को फरियादी मैना धाकड़ पनि पवन जाति धाकड़ (23) निवासी धाकड़ कोलोनी रामगंजमंडी ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह धाकड कोलोनी रामगंजमण्डी में रहती हैं. उनकी शादी को 6 साल हो गये. उनका एक बच्चा करीब 4 वर्ष का है जिसका नाम गौरव है. उसके पति की दोस्ती 2 साल पहले बन्टी गुर्जर से हो गई थी. इसलिए वह बन्टी को जानती है. बन्टी ओर उसके पति मे अच्छी दोस्ती थी. 14 फरवरी 2021 को वह घर से बिना बताए सुबह निकली थी.

पढ़ें: जयपुर : ज्वैलरी शॉप में चोरी करने वाले दंपती गिरफ्तार

16 फरवरी को सुबह स्टेशन रामगंजमण्डी पहुंची और सुपर ट्रेन से सवाईमाधोपुर पहुंच गई. करीब 10.30 बजे उसने माधोपुर से किसी के फोन से बन्टी गुर्जर के नम्बर पर फोन किया. बन्टी गुजर मोटर साईकिल से सवाईमाधोपुर आ गया. उसके साथ बैठकर वह चली गई. बन्टी ने पहले आने से मना कर दिया था परन्तु उसे बुलाया तो मुझे कमरा दिला दिया. बंटी हर रात आता था और उसके साथ गलत काम करता था. पुलिस ने शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया.

मंजीत सिंह वृताधिकारी वृत रामगंजमण्डी के सुपरविजन में थानाधिकारी हरीश भारती पु.नि. के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया. प्रकरण दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे आरोपी बन्टी गुर्जर उर्फ आशाराम को गिरफतार किया. एमओबी शाखा कोटा ग्रामीण के तकनीकी सहायता से टीम द्वारा दिनांक 24 मार्च को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.