ETV Bharat / state

बहन की बारात आने के पहले भाई ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती - बहन की शादी में आत्महत्या का प्रयास

बहन की शादी की रस्में चल रही थी सब लोग खुश थे और अचानक से बहन के बड़े भाई ने आत्महत्या का प्रयास किया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

भाई ने किया आत्महत्या का प्रयास
भाई ने किया आत्महत्या का प्रयास
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2023, 12:57 PM IST

कोटा. घर में बहन की शादी की रस्में चल रही थी, सब लोग खुश थे और अचानक से बहन के बड़े भाई ने आत्महत्या का प्रयास किया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बहन की बारात महज 12 घंटे बाद ही आनी थी. फिलहाल, युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. मामला कोटा शहर के नांता थाना इलाके का है.

युवक MBS अस्पताल में भर्ती : सब इंस्पेक्टर संतोष चंद्रावत के अनुसार आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक 28 वर्षीय कपिल पुत्र राजेंद्र निवासी शीतला माता मंदिर के पास नांता का रहने वाला है. उसने गुरुवार शाम को अपने कमरे में आत्महत्या का प्रयास किया. युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी एमबीएस चौकी पुलिस से हमें मिली थी.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के बीकानेर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

शादी की रस्मों के बीच आत्महत्या का प्रयास : कपिल के पिता राजेंद्र ने बताया कि बेटी के शादी का कार्यक्रम चल रहा है, 15 दिसंबर को बारात बूंदी जिले के माटुंडा से आने वाली है. गुरुवार को बासन, चरी व मंडप सहित कई रस्में की जा रही थी. सभी रिश्तेदार व परिजन छत पर मंडप के कार्यक्रम की तैयारी में लगे थे. इसी दौरान बेटे कपिल ने अपने कमरे में आत्महत्या का प्रयास किया. घटना की जानकारी रिश्तेदारों को लगी, तो हड़कंप मच गया. तबीयत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे एमबीएस अस्पताल मे रेफर कर दिया.

पिता राजेंद्र ने बताया कि उनके दो लड़के व एक लड़की है. कपिल दूसरे नंबर का लड़का है. कपिल की शादी को 3 साल हो चुके हैं. परिवार में सब राजी खुशी है. इसके बावजूद इस तरह के कदम उठाने से सभी हैरान हैं. उन्होने कहा कि एक तरफ बारात का समय हो रहा है, दूसरी और बेटा जिंदगी और मौत के बीच में अस्पताल में जूझ रहा है. शादी की खुशियों के बीच रंग में भंग पड़ गया है.

प्रेम-प्रसंग में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती : वहीं, एक दूसरे मामले में प्रेम-प्रसंग के चक्कर में युवक के आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस मामले में युवक जिस लड़की से प्रेम करता है, वह नाबालिग है. अब युवक को गंभीर अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. नयापुरा थाना एएसआई काशीराम के अनुसार युवक गुरुवार रात को आत्महत्या का प्रयास किया था. घटना की जानकारी पर परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जिसका एमबीएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जिसका उपचार जारी है.

कोटा. घर में बहन की शादी की रस्में चल रही थी, सब लोग खुश थे और अचानक से बहन के बड़े भाई ने आत्महत्या का प्रयास किया. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बहन की बारात महज 12 घंटे बाद ही आनी थी. फिलहाल, युवक अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. मामला कोटा शहर के नांता थाना इलाके का है.

युवक MBS अस्पताल में भर्ती : सब इंस्पेक्टर संतोष चंद्रावत के अनुसार आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक 28 वर्षीय कपिल पुत्र राजेंद्र निवासी शीतला माता मंदिर के पास नांता का रहने वाला है. उसने गुरुवार शाम को अपने कमरे में आत्महत्या का प्रयास किया. युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया है. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी एमबीएस चौकी पुलिस से हमें मिली थी.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के बीकानेर में एक ही परिवार के पांच लोगों ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

शादी की रस्मों के बीच आत्महत्या का प्रयास : कपिल के पिता राजेंद्र ने बताया कि बेटी के शादी का कार्यक्रम चल रहा है, 15 दिसंबर को बारात बूंदी जिले के माटुंडा से आने वाली है. गुरुवार को बासन, चरी व मंडप सहित कई रस्में की जा रही थी. सभी रिश्तेदार व परिजन छत पर मंडप के कार्यक्रम की तैयारी में लगे थे. इसी दौरान बेटे कपिल ने अपने कमरे में आत्महत्या का प्रयास किया. घटना की जानकारी रिश्तेदारों को लगी, तो हड़कंप मच गया. तबीयत बिगड़ने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे एमबीएस अस्पताल मे रेफर कर दिया.

पिता राजेंद्र ने बताया कि उनके दो लड़के व एक लड़की है. कपिल दूसरे नंबर का लड़का है. कपिल की शादी को 3 साल हो चुके हैं. परिवार में सब राजी खुशी है. इसके बावजूद इस तरह के कदम उठाने से सभी हैरान हैं. उन्होने कहा कि एक तरफ बारात का समय हो रहा है, दूसरी और बेटा जिंदगी और मौत के बीच में अस्पताल में जूझ रहा है. शादी की खुशियों के बीच रंग में भंग पड़ गया है.

प्रेम-प्रसंग में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, अस्पताल में भर्ती : वहीं, एक दूसरे मामले में प्रेम-प्रसंग के चक्कर में युवक के आत्महत्या का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस मामले में युवक जिस लड़की से प्रेम करता है, वह नाबालिग है. अब युवक को गंभीर अवस्था में एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाए हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. नयापुरा थाना एएसआई काशीराम के अनुसार युवक गुरुवार रात को आत्महत्या का प्रयास किया था. घटना की जानकारी पर परिजन युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे, जिसका एमबीएस अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, जिसका उपचार जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.