ETV Bharat / state

रामगंजमंडी के दरा नाले में उफान, कई घंटों से मार्ग बंद, खाने-पीने को तरसे जाम में फंसे सैकड़ों यात्री - ramganjmandi kota news

कोटा के रामगंजमंडी में तेज बारिश का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे 52 कोटा- झालावाड़ मार्ग को पिछले 5 घंटो से दरा नाले में पानी का उफान तेज होने पर माार्ग को अवरुद्ध करवा दिया है . जाम में तकरीबन 15 निजी व रोडवेज बस के साथ सेकड़ो वाहन भी फस गए.

jam in ramganj mandi, kota news, weather report, rain in kota, kota rain news,
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 5:04 AM IST

रामगंजमंडी(कोटा). प्रदेश में मानसून के दूसरे सत्र की बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है तो वहीं कई जगहों पर बारिश आफत भी बन रही है. जिले के रामगंजमंडी में कुछ ऐसा ही हो रहा है जब दरा नाले में उफान शुरु हुआ. दिनभर चली बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और तेज बहाव के कारण दरा नाले में उफान उत्पन्न हो गया. जिससे आमजन को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

रामगंजमंड़ी के दरा नाले में उफान

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पिछले 5 घंटो से माार्ग को अवरुद्ध करवा दिया है. जिससे क्षेत्र में जाम के भारी हालात बन गए है. आलम यह है कि जाम के कारण इलाके से गुजरने वाली 15 निजी और रोडवेज बस के सैकड़ों यात्री मार्ग के बीच फंस चुके हैं.

बता दें कि जाम में फंसे यात्रियों को खाना-पीना तक नसीब नही हो रहा. छह घंटे के लगातार जाम में फसे यात्री पास के गांव में जाकर होटलों पर नास्ता करने को मजबूर है.

पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: पाक विस्थापितों को अब भी नागरिकता का इंतजार...ऐसे कर रहे गुजर-बसर

प्रशासन भी इस बात की अनदेखी कर रहा है. अब तक यात्रियों की परेशानी का कोई हल नहीं निकाला गया है. छुट्टियों के लिए निकले यात्री अब बीच मजधार में फंसे हुए है. ऐसे में सभी को इस बात का इंतजार है कि कब जाम हटे और वे अपने घरों की ओर रवाना हो सके.

पढ़ें: आजादी 'काले पानी' से: दूषित पानी को लेकर संघर्ष कर रहे लोगों ने की वसुंधरा राजे से मुलाकात, बताई समस्या

यात्रियों ने बताया कि जो बस 8 बजे झालावाड़ पहुंचनी चाहिए थी. वह अभी तक जाम के कारण दरा गांव में ही है. जिनमे कई बच्चें और महिलाएं भी शामिल है. जो रक्षा बंधन त्योहार को मनाने अपने माता-पिता के घर जा रहे है. वह भी जाम के खुलने का इंतज़ार करती नजर आ रही है. वहीं वाहन चालक को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

रामगंजमंडी(कोटा). प्रदेश में मानसून के दूसरे सत्र की बारिश का दौर जारी है. प्रदेश के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई है तो वहीं कई जगहों पर बारिश आफत भी बन रही है. जिले के रामगंजमंडी में कुछ ऐसा ही हो रहा है जब दरा नाले में उफान शुरु हुआ. दिनभर चली बारिश से सड़कों पर पानी भर गया और तेज बहाव के कारण दरा नाले में उफान उत्पन्न हो गया. जिससे आमजन को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.

रामगंजमंड़ी के दरा नाले में उफान

स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पिछले 5 घंटो से माार्ग को अवरुद्ध करवा दिया है. जिससे क्षेत्र में जाम के भारी हालात बन गए है. आलम यह है कि जाम के कारण इलाके से गुजरने वाली 15 निजी और रोडवेज बस के सैकड़ों यात्री मार्ग के बीच फंस चुके हैं.

बता दें कि जाम में फंसे यात्रियों को खाना-पीना तक नसीब नही हो रहा. छह घंटे के लगातार जाम में फसे यात्री पास के गांव में जाकर होटलों पर नास्ता करने को मजबूर है.

पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस स्पेशल: पाक विस्थापितों को अब भी नागरिकता का इंतजार...ऐसे कर रहे गुजर-बसर

प्रशासन भी इस बात की अनदेखी कर रहा है. अब तक यात्रियों की परेशानी का कोई हल नहीं निकाला गया है. छुट्टियों के लिए निकले यात्री अब बीच मजधार में फंसे हुए है. ऐसे में सभी को इस बात का इंतजार है कि कब जाम हटे और वे अपने घरों की ओर रवाना हो सके.

पढ़ें: आजादी 'काले पानी' से: दूषित पानी को लेकर संघर्ष कर रहे लोगों ने की वसुंधरा राजे से मुलाकात, बताई समस्या

यात्रियों ने बताया कि जो बस 8 बजे झालावाड़ पहुंचनी चाहिए थी. वह अभी तक जाम के कारण दरा गांव में ही है. जिनमे कई बच्चें और महिलाएं भी शामिल है. जो रक्षा बंधन त्योहार को मनाने अपने माता-पिता के घर जा रहे है. वह भी जाम के खुलने का इंतज़ार करती नजर आ रही है. वहीं वाहन चालक को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Intro:रामगंजमंडी/कोटा । उपखंड क्षेत्र में तेज बारिश का दौर रुकने का नाम नही ले रहा । वही प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे 52 कोटा- झालावाड़ मार्ग को पिछले 5 घंटो से दरा नाले में पानी का उफान तेज होने पर माार्ग को अवरुद्ध करवा दिया है । जाम में तकरीबन 15 निजी व रोडवेज बस के साथ सेकड़ो वाहन भी फस गए । यात्रि खानपान को तरसे ।Body:रामगंजमंडी । उपखंड क्षेत्र में तेज बारिश का दौर रुकने का नाम नही ले रहा । वही प्रशासन द्वारा नेशनल हाईवे 52 कोटा- झालावाड़ मार्ग को पिछले 5 घंटो से दरा नाले में पानी का उफान तेज होने पर माार्ग को अवरुद्ध करवा दिया है । जाम में तकरीबन 15 निजी व रोडवेज बस के साथ सेकड़ो वाहन भी फस गए । वही बसों में सफर करने वाले यात्रियों को खाना पीना तक नसीब नही हो रहा । वही यात्री पास के गांव में जाकर होटलों पर नास्ता करने को मजबूर है । यात्रियों ने बताया कि जो बस 8 बजे झालावाड़ पहुचनी चाहिए थी वह अभी तक जाम के कारण दरा गांव में ही है ।जिनमे कई बच्चे व महिलाए जो रक्षा बंधन त्योहार को मनाने अपने माता पिता के घर पहुच जाना चाहिए थी वह भी जाम के खुलने का इंतज़ार करती नजर आ रही है । वही वाहन चालक व यात्रीयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।Conclusion:रामगंजमंडी । 6 घंटे के लगातार जाम में फसे यात्री पास के गांव में जाकर होटलों पर नास्ता करने को मजबूर है । यात्रियों ने बताया कि जो बस 8 बजे झालावाड़ पहुचनी चाहिए थी वह अभी तक जाम के कारण दरा गांव में ही है ।जिनमे कई बच्चे व महिलाए जो रक्षा बंधन त्योहार को मनाने अपने माता पिता के घर पहुच जाना चाहिए थी वह भी जाम के खुलने का इंतज़ार करती नजर आ रही है । वही वाहन चालक व यात्रीयों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.