रामगंजमंडी (कोटा). मध्य प्रदेश से कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा बेटियों की शादी की उम्र पर दिये गये अपत्तिजनक बयान को लेकर रामगंजमण्डी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कोटा शहर के 8 वार्डो के भाजपा कार्यकर्ताओं विरोध किया. जिले के कोट्या भील चौराहा श्री काली माता मंदिर के सामने और रंगबाड़ी कोटा में पुतला फूंका. मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला सुरक्षा और सम्मान पर हुए कार्यक्रम में कहा था कि देश में बेटियों की शादी की उम्र 18 से बढ़ाकर 21 साल करने के लिए समाज में बहस होनी चाहिए क्योंकि 18 साल तक की बच्चियां संभलती नहीं है.
इस पर तंज कसते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि डॉक्टर्स के अनुसार जब लड़कियां 15 साल में प्रजनन लायक हो जाती है तो शादी की उम्र 21 साल करने की क्या जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि जब पहले से तय है 18 साल तो 18 साल ही क्यों नहीं. इस बयान को लेकर भाजपा नेताओं ने विरोध करते हुए निंदानजक बताया है.
भाजपा ने सज्जन सिंह वर्मा को कांग्रसे पार्टी से निष्कासित करने की मांग की हैं. उन्होने कहा कि ऐसे कांग्रेसी नेताओं को पता ही नहीं है कि अपरिपक्व शरीर न तो स्वयं स्वस्थ रहता है और न ही उससे पैदा होने वाला बच्चा स्वस्थ रहता है. उन्हें मालूम होना चाहिए कि लड़कियों में 18 साल में केवल हार्मोनल विकास शुरू होता है वह 21 साल में ही पूर्णतः विकसित होता है तभी मां और उससे पैदा होने वाला शिशु स्वस्थ रहता है.
ये भी पढ़ें: निकाय चुनाव प्रत्याशियों को लेकर BJP में मंथन जारी, आज तय हो जाएंगे सभी प्रत्याशी, कल होगा नामांकन
मां और शिशु दोनों की मृत्युदर को कम करने के लिए और मां को पूर्णतः शिक्षित होने के लिए लड़कियों में शादी की उम्र 21 वर्ष ही होनी चाहिए. लेकिन कांग्रेस पार्टी के लोग सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए बेतूके बयान दे रहे हैं. भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस पार्टी की महिला अध्यक्ष होते हुए भी उनके नेताओं की तरफ से दिये जाने वाले ऐसे बयान चिंता जनक हैं.