कोटा. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद पूरे देशभर में कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. केंद्र सरकार पर संविधान खत्म करने का आरोप लगाया जा रहा है. इस बीच कोटा से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री भरत सिंह ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा-कांग्रेस के नेताओं की मिलीभगत का आरोप लगाया है. साथ ही प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा को पत्र लिखकर लोकसभा अध्यक्ष पर निशाना साधा है.
विधायक भरत सिंह ने पत्र में लिखा है कि लोकसभा सचिवालय से प्राप्त आदेश से ही राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त की गई है. लोकसभा अध्यक्ष कोटा से सांसद ओम बिरला हैं. कोटा वाले इनको अच्छी तरह से जानते व समझते हैं. हमारी सरकार ने इनको अपने माथे पर बिठा रखा है. इनके हर आदेश की पूर्ति हमारी कांग्रेस सरकार तत्परता से करती रही है. कभी-कभी तो ये ऐसे बोलते हैं कि मानो यही प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कोटा में इनके पसंद के अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.
पढ़ें. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता निरस्त करने पर केंद्र सरकार पर गरजे रामलाल जाट
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि व्यापार और धंधे बढ़ाने में कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता एक हो जाते हैं. कोटा समेत पूरे प्रदेश में ही गिव एंड टेक का काम हो रहा है. कांग्रेस पार्टी के लिए यह सुनहरा अवसर है, जिसमें भ्रष्ट व काले कारनामें करने वालों को अब बख्शा नहीं जाए. ऐसा अगर होता है तो हमारी पूरी पार्टी को नई ऊर्जा मिलेगी. साथ ही उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को फेक सांसद बताया है.
पढे़ं. राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने पर कुमार विश्वास ने कहा, निष्कासित आदमी ही क्रांति लाता है
कोटा के अधिकारी चाकरी में लगे रहते हैं : विधायक भरत सिंह ने आरोप लगाया है कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के कहने पर ही कोटा में अधिकारी नियुक्त होते हैं. यह सारे अधिकारी स्पीकर ओम बिरला की चाकरी में लगे रहते हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या आपकी बात भी अधिकारी नहीं मानते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मुझमें दम है, इसीलिए मेरी बात दौड़कर मानते हैं. यह लोग दूसरी जगह भी जाकर चाकरी करते हैं. साथ ही उन्होंने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता पर थानों में फोन कर अधिकारियों को धमकाने के आरोप लगाए हैं.
शतरंज की तरफ प्यादों को मरवा रहे : उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और बीजेपी के वरिष्ठ नेता पूरी तरह से एक हुए बैठे हैं. इसके साथ ही उन्होंने हाड़ौती से एक मंत्री व भाजपा के पूर्व विधायक पर पार्टनरशिप कर एक्सप्रेस-वे में क्रेशर का काम करने के आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि यह किसी से भी छुपा हुआ नहीं है. इसके बावजूद भी पार्टी के वरिष्ठ नेता अंजान बने हुए हैं. जिस तरह से शतरंज में प्यादों को मरवा दिया जाता है, उसी तरह से निचले स्तर पर कार्यकर्ताओं को आपस में लड़ाया जाता है.