ETV Bharat / state

सांगोद में गिट्टी की रोड, उबड़-खाबड़ सड़क होने से बढ़ने लगे हादसे

कोटा जिले में सांगोद के हरिश्चंद्र सिंचाई परियोजना नहर के पास से निकलने वाली सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है. सड़क निर्माण का काम पिछले 8 महीनों से बंद पड़ा है. इस सड़क पर कई हादसे भी हो चुके है. जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को जान का खतरा बना रहता है.

सांगोद कोटा खबर, कोटा न्यूज, सांगोद की सड़कों का बुरा हाल, sangod kota news, kota latest news, Bad condition of road
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 8:22 AM IST

सांगोद (कोटा). उपखंड क्षेत्र के हरिश्चंद्र सिंचाई परियोजना नहर के पास से निकल रहे पनवाड़ लक्ष्मीपुरा सड़क का काम बीते 8 माह से बंद पड़ा हुआ है. इससे आए दिन इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. पनवाड़, खानपुर, लक्ष्मीपुरा इससे जुड़ा मार्ग है. इसे आवागमन और खेती-बाड़ी की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है.

खराब सड़क के चलते हो रहे हादसे

असलम मिर्जा ने बताया कि उनका खेत इस रोड पर होने की वजह से उन्हें रोजाना खराब सड़क से गुजरना पड़ता है. बारिश के समय तो सड़क पर पीली मिट्टी होने से गाड़ियां फिसल कर नहर में जा गिरती है. उनके साथ भी यह हादसा हो चुका है. इस हादसे में उन्हें कई चोटें भी आई थी.

पढ़ें- कोटा: अतिवृष्टि के कारण फसलों की बर्बादी की मार झेल रहे हार्वेस्टर संचालक, डेढ़ माह से नहीं हो रही आमदनी

शब्बीर अहमद ने बताया कि 2 साल से पूरे रोड की स्थिति खराब है. इससे तो पहले की सड़क ही अच्छी थी. अब तो पूरी सड़क पर गिट्टी ही गिट्टी रह गई है. बीते दो तीन दिन पहले भी एक बाइक गिट्टी से फिसल कर रोड पर जा गिरी थी. जिससे एक महिला को चोटें भी आई थी. गनीमत रही कि बाइक नहर में नहीं गिरी, वरना उनकी जान भी खतरे में पड़ सकती थी. कई बार ऐसे हादसे होने के बाद भी वाहन चालकों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

पढे़ं- मैं अपने गीत गजलों से उसे पैगाम करता हूं... जैसे ही कुमार विश्वास ने यह पंक्तियां पेश की तो श्रोता बोल उठे, वाह-वाह शानदार

इसके साथ ही ट्रैक्टर चालक ने बताया कि सड़क की हालत बेहद खराब है. रोड पर गिट्टी होने के कारण कई बार ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर तक पंचर हो जाते हैं. जिससे ट्रॉली के पलटने का डर बना रहता है. सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई थी. पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाते हुए इसे नए सिरे से बनाने के लिए करोड़ों रुपए का बजट मंजूर किया था. सड़क का काम साल 2018 से ही टेंडर प्रक्रिया के बाद संबंधित ठेकेदार ने शुरू कर दिया था. ठेकेदार ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाते हुए मिट्टी भी डलवा दी थी. जो इस बार सामान्य से अधिक हुई बारिश के मौसम में वाहन चालकों के लिए दुखदाई साबित हो रही है.

सांगोद (कोटा). उपखंड क्षेत्र के हरिश्चंद्र सिंचाई परियोजना नहर के पास से निकल रहे पनवाड़ लक्ष्मीपुरा सड़क का काम बीते 8 माह से बंद पड़ा हुआ है. इससे आए दिन इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं. पनवाड़, खानपुर, लक्ष्मीपुरा इससे जुड़ा मार्ग है. इसे आवागमन और खेती-बाड़ी की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है.

खराब सड़क के चलते हो रहे हादसे

असलम मिर्जा ने बताया कि उनका खेत इस रोड पर होने की वजह से उन्हें रोजाना खराब सड़क से गुजरना पड़ता है. बारिश के समय तो सड़क पर पीली मिट्टी होने से गाड़ियां फिसल कर नहर में जा गिरती है. उनके साथ भी यह हादसा हो चुका है. इस हादसे में उन्हें कई चोटें भी आई थी.

पढ़ें- कोटा: अतिवृष्टि के कारण फसलों की बर्बादी की मार झेल रहे हार्वेस्टर संचालक, डेढ़ माह से नहीं हो रही आमदनी

शब्बीर अहमद ने बताया कि 2 साल से पूरे रोड की स्थिति खराब है. इससे तो पहले की सड़क ही अच्छी थी. अब तो पूरी सड़क पर गिट्टी ही गिट्टी रह गई है. बीते दो तीन दिन पहले भी एक बाइक गिट्टी से फिसल कर रोड पर जा गिरी थी. जिससे एक महिला को चोटें भी आई थी. गनीमत रही कि बाइक नहर में नहीं गिरी, वरना उनकी जान भी खतरे में पड़ सकती थी. कई बार ऐसे हादसे होने के बाद भी वाहन चालकों की सुध लेने वाला कोई नहीं है.

पढे़ं- मैं अपने गीत गजलों से उसे पैगाम करता हूं... जैसे ही कुमार विश्वास ने यह पंक्तियां पेश की तो श्रोता बोल उठे, वाह-वाह शानदार

इसके साथ ही ट्रैक्टर चालक ने बताया कि सड़क की हालत बेहद खराब है. रोड पर गिट्टी होने के कारण कई बार ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर तक पंचर हो जाते हैं. जिससे ट्रॉली के पलटने का डर बना रहता है. सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई थी. पूर्ववर्ती राज्य सरकार ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाते हुए इसे नए सिरे से बनाने के लिए करोड़ों रुपए का बजट मंजूर किया था. सड़क का काम साल 2018 से ही टेंडर प्रक्रिया के बाद संबंधित ठेकेदार ने शुरू कर दिया था. ठेकेदार ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाते हुए मिट्टी भी डलवा दी थी. जो इस बार सामान्य से अधिक हुई बारिश के मौसम में वाहन चालकों के लिए दुखदाई साबित हो रही है.

Intro:Body:सांगोद(कोटा)
मोतीलाल सुमन

खराब सड़क बन रही हादसों का कारण

सांगोद उपखंड की हरिश्चंद्र सिंचाई परियोजना नहर के पास से निकल रहे पनवाड़ लक्ष्मीपुरा सड़क का काम पिछले 8 माह से बंद पड़ा हुआ है। इससे आए दिन इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। सड़क का काम नियत समय पर पूरा नहीं होने के कारण इस रूट से गुजरने वाले दर्जनों गांव के राहगीरों को असुविधा झेलनी पड़ रही है। पनवाड़,खानपुर वाया लक्ष्मीपुरा मार्ग जो कि हरिश्चंद्र सागर सिंचाई योजना की नहर से जुड़ा मार्ग है। यह मार्ग आवागमन व खेती-बाड़ी की द्र्ष्टि भी महत्वपूर्ण मार्ग माना जाता है।असलम मिर्जा ने बताया कि मेरा खेत इस रोड पर होने से मुझे रोज खराब सड़क से गुजरना पड़ता है बरसात के समय तो सड़क पर पीली मिट्टी होने से गाड़िया फिसल कर नहर में जा गिरती है।मेरे साथ भी यह हादसा हो चुका है।ओर कई चोटे भी आई थी।शब्बीर अहमद ने बताया कि 2 साल से पूरे रोड की स्थिति खराब है इससे तो पहले की सड़क ही अच्छी थी अब तो पूरी सड़क पर गिट्टी ही गिट्टी रह गई है बीते दो तीन दिन पहले भी एक बाइक गिट्टी से फिसल कर रोड पर जा गिरी जिससे एक महिला को चोटे भी आई थी मनीमत यह रही
कि बाइक नहर में नहीं गिरी वरना उनकी जान भी खतरे में पड़ सकती थी कई बार ऐसे हादसे होने के बाद भी वाहन चालको की सुध लेने वाला कोई नहीं है । वही ट्रेक्टर चालक ने बताया कि सड़क की हालत बेहद खराब है रोड पर गिट्टी होने के कारण कई बार ट्रैक्टर ट्रॉली पंचर हो जाते हैं जिससे ट्रॉली के पलटने का डर बना रहता है पंचर होने से हमारा काफी समय बर्बाद हो जाता है यही नहीं दूसरे गांव से गुजरने पर हमें कम समय की दूरी अधिक समय में तय करनी पड़ रही है। सड़क की हालत काफी जर्जर हो गई थी सड़क की दशा को सुधारने के लिए पूर्वर्ती राज्य सरकार ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाते हुए इसे नए सिरे से बनाने के लिए करोड़ों रुपए का बजट मंजूर किया था। सड़क का काम वर्ष 2018 से ही टेंडर प्रक्रिया के बाद संबंधित ठेकेदार ने शुरू कर दिया था। ठेकेदार ने सड़क की चौड़ाई बढ़ाते हुए मिट्टी भी डलवा दी थी। जो इस बार सामान्य से अधिक हुई बारिश के मौसम में वाहन चालकों के लिए दुखदाई साबित हो रही है। पिछले करीब 8 माह से पनवाड़ लक्ष्मीपुरा सड़क का काम बंद पड़े रहने से कोटा झालावाड़ दो जिलों के दर्जनों गांव को जोड़ने वाली यह सड़क बिल्कुल नाकारा साबित हो रही है। सड़क पूरी तरह से उखड़ कर बड़े गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। आए दिन इस मार्ग से गुजरने वाले वाहन चालक रात्रि के समय अंधेरे के कारण सड़क किनारे नहर में गिरने लगे हैं।
बाईट असलम मिर्जा राहगीर
बाईट शब्बीर अहमद राहगीर
बाईट हेमराज सेन राहगीरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.