ETV Bharat / state

सुन लो सरकार! पोषाहार उपलब्ध करवाने के बाद भी राशि का नहीं हुआ भुगतान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने CM को लिखा पत्र - Demand for Anganwadi workers

सांगोद में आंगनबाड़ी कार्यक्रताओं ने पिछले एक साल से पोषाहार राशि का भुगतान नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया. ज्ञापन में बताया गया है कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वंय सहायता समूह की ओर से पिछले एक साल से पोषाहार उपलब्ध करवाया जा रहा है लेकिन राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है.

Memorandum to the chief minister, Kota News
सांगोद SDM को ज्ञापन
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 4:05 PM IST

सांगोद (कोटा). जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार उपलब्ध करवा रहे स्वयं सहायता समूहों को पिछले एक साल तक केंद्रों को मुहैया करवाए गए पोषाहार की राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. इस समस्या को लेकर क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सांगोद उपखण्ड अधिकारी अंजना सहरावत को ज्ञापन सौंपा.

इससे पूर्व सांगोद ब्लॉक से जुड़ी सभी सेक्टरों की कार्यकर्ता दोपहर को चैतन्य हनुमान मंदिर परिसर में एकत्रित हुई जहां संगठन के सम्भागीय प्रभारी भगवती जोशी ने कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी. कार्यकर्ताओं ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समूह की महिलाओं की ओर से लाभार्थियों को पोषाहार उपलब्ध करवाया था लेकिन उनके बकाया भुगतान को एक वर्ष बीत जाने के बाद भी समूह को भुगतान नहीं होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- सदन में गूंजा फोन टैपिंग मामला, भाजपा ने वेल में किया हंगामा, स्थगन को स्पीकर ने किया खारिज

महिलाओं का कहना था कि पोषाहार केन्द्र को पोषाहार उपलब्ध करवाया था तो पैसो की जिम्मेदारी भी केंद्र संचालक की है. ऐसे में अब कार्यकर्ताओं का अल्प मानदेय में घर चलाना मुश्किल हो गया है.

यह है स्थिति

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि नवम्बर से मार्च तक लाभार्थियों को विभाग के आदेशानुसार पोषाहार बेबी मिक्स समूह द्वारा लिया गया था. उसके बाद से अब तक पोषाहार सहकारी समिति की ओर से उपलब्ध करवाया जा रहा है. मार्च 2020 से मार्च 2021 तक कई बार विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन बजट का अभाव बताकर विभाग भी कार्यकर्ताओं की पुकार को अनसुनी कर रहा है.

सांगोद (कोटा). जिले के आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार उपलब्ध करवा रहे स्वयं सहायता समूहों को पिछले एक साल तक केंद्रों को मुहैया करवाए गए पोषाहार की राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है. इस समस्या को लेकर क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सांगोद उपखण्ड अधिकारी अंजना सहरावत को ज्ञापन सौंपा.

इससे पूर्व सांगोद ब्लॉक से जुड़ी सभी सेक्टरों की कार्यकर्ता दोपहर को चैतन्य हनुमान मंदिर परिसर में एकत्रित हुई जहां संगठन के सम्भागीय प्रभारी भगवती जोशी ने कार्यकर्ताओं की समस्या सुनी. कार्यकर्ताओं ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर समूह की महिलाओं की ओर से लाभार्थियों को पोषाहार उपलब्ध करवाया था लेकिन उनके बकाया भुगतान को एक वर्ष बीत जाने के बाद भी समूह को भुगतान नहीं होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें- सदन में गूंजा फोन टैपिंग मामला, भाजपा ने वेल में किया हंगामा, स्थगन को स्पीकर ने किया खारिज

महिलाओं का कहना था कि पोषाहार केन्द्र को पोषाहार उपलब्ध करवाया था तो पैसो की जिम्मेदारी भी केंद्र संचालक की है. ऐसे में अब कार्यकर्ताओं का अल्प मानदेय में घर चलाना मुश्किल हो गया है.

यह है स्थिति

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि नवम्बर से मार्च तक लाभार्थियों को विभाग के आदेशानुसार पोषाहार बेबी मिक्स समूह द्वारा लिया गया था. उसके बाद से अब तक पोषाहार सहकारी समिति की ओर से उपलब्ध करवाया जा रहा है. मार्च 2020 से मार्च 2021 तक कई बार विभाग को अवगत करवाया गया लेकिन बजट का अभाव बताकर विभाग भी कार्यकर्ताओं की पुकार को अनसुनी कर रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.