ETV Bharat / state

अस्पताल की पार्किंग में पड़े रहे दो लावारिस, एक की मौत, हंगामा होने पर दूसरे को किया भर्ती - patient died in premises of hospital

कोटा के महाराव भीम सिंह चिकित्सालय की पार्किंग में एक लावारिस व्यक्ति की मौत हो गई. आरोप है कि मृतक व इसके साथ एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया था.

abandoned person died in hospital parking
अस्पताल की पार्किंग में लावारिस की मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 4:01 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 10:53 PM IST

चिकित्सालय की पार्किंग में लावारिस की मौत....

कोटा. संभाग के सबसे बड़े महाराव भीम सिंह चिकित्सालय की पार्किंग में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने का मामला सामने आया है. जिसकी अस्पताल परिसर में ही मौत होना बताया गया है. यह लावारिस हालात में ही पड़ी हुई थी. इसके पास एक बीमार हालत में व्यक्ति भी पड़ा हुआ था. जिसे हंगामा होने पर आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

लोगों का आरोप है कि अस्पताल में इन्हें भर्ती नहीं किया गया. इसके चलते ही ये दोनों पार्किंग में जाकर लेट गए थे. वहां इनकी मौत हो गई. इस घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में हंगामा मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद अस्पताल परिसर के बाहर लोगों का मजमा लग गया. इन लोगों ने पुलिस और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया. लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन मरीजों की तरफ ध्यान नहीं दे रहा था.

पढ़ें: सरकारी अस्पताल के पार्किंग में मिली नवजात, शरीर पर गहरे जख्म

आरोप है कि परिसर में दो पुलिस चौकी होने के बाद भी कई घंटे तक दोनों तड़पते रहे, लेकिन पुलिस तक नहीं पहुंची. अज्ञात लावारिस लाश को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मानव कल्याण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम नामा का कहना है कि मुझे अस्पताल के गार्ड ने सूचना दी थी कि नई ओपीडी बिल्डिंग के पार्किंग एरिया में दो व्यक्ति पड़े हुए हैं, जो कि बीते तीन से चार दिनों से यहां पर हैं. इनमें से बदबू भी आने लगी है.

पढ़ें: जोधपुर: मथुरादास माथुर अस्पताल की वाहन पार्किंग में युवक से मारपीट, घटना CCTV में कैद

श्याम नामा का कहना है कि पुलिस को भी इस संबंध में अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दी थी. इसके बावजूद भी ध्यान नहीं दिया गया. अगर इन्हें समय पर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया होता तो, एक व्यक्ति की मौत नहीं होती. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ करनेश गोयल का कहना है कि घटना के क्या कारण रहे, इस संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं. लावारिश व्यक्ति को कौन अस्पताल में लाया था या कौन छोड़कर गया, यह पहलू भी देख रहे हैं.

चिकित्सालय की पार्किंग में लावारिस की मौत....

कोटा. संभाग के सबसे बड़े महाराव भीम सिंह चिकित्सालय की पार्किंग में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने का मामला सामने आया है. जिसकी अस्पताल परिसर में ही मौत होना बताया गया है. यह लावारिस हालात में ही पड़ी हुई थी. इसके पास एक बीमार हालत में व्यक्ति भी पड़ा हुआ था. जिसे हंगामा होने पर आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

लोगों का आरोप है कि अस्पताल में इन्हें भर्ती नहीं किया गया. इसके चलते ही ये दोनों पार्किंग में जाकर लेट गए थे. वहां इनकी मौत हो गई. इस घटना की खबर फैलते ही अस्पताल में हंगामा मच गया. पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद अस्पताल परिसर के बाहर लोगों का मजमा लग गया. इन लोगों ने पुलिस और अस्पताल प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया. लोगों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन मरीजों की तरफ ध्यान नहीं दे रहा था.

पढ़ें: सरकारी अस्पताल के पार्किंग में मिली नवजात, शरीर पर गहरे जख्म

आरोप है कि परिसर में दो पुलिस चौकी होने के बाद भी कई घंटे तक दोनों तड़पते रहे, लेकिन पुलिस तक नहीं पहुंची. अज्ञात लावारिस लाश को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. मानव कल्याण समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम नामा का कहना है कि मुझे अस्पताल के गार्ड ने सूचना दी थी कि नई ओपीडी बिल्डिंग के पार्किंग एरिया में दो व्यक्ति पड़े हुए हैं, जो कि बीते तीन से चार दिनों से यहां पर हैं. इनमें से बदबू भी आने लगी है.

पढ़ें: जोधपुर: मथुरादास माथुर अस्पताल की वाहन पार्किंग में युवक से मारपीट, घटना CCTV में कैद

श्याम नामा का कहना है कि पुलिस को भी इस संबंध में अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड ने सूचना दी थी. इसके बावजूद भी ध्यान नहीं दिया गया. अगर इन्हें समय पर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया होता तो, एक व्यक्ति की मौत नहीं होती. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ करनेश गोयल का कहना है कि घटना के क्या कारण रहे, इस संबंध में जानकारी जुटा रहे हैं. लावारिश व्यक्ति को कौन अस्पताल में लाया था या कौन छोड़कर गया, यह पहलू भी देख रहे हैं.

Last Updated : Sep 8, 2023, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.