कोटा. शहर के गुमानपुरा में एक व्यक्ति के आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलने पर नगर निगम की गोताखोर और दमकल कर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची पहुंची. शख्स को एमबीएस अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि आत्महत्या की कोशिश करने वाले का नाम जुल्फिकार है.
आत्महत्या की कोशिश करने वाले को बचाया गया: नगर निगम कोटा दक्षिण के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि जिस जगह पर जुल्फिकार ने आत्महत्या की कोशिश की थी, वह नहर का चट्टानी इलाका है. साथ ही वहां पर उतरने का कोई रास्ता भी नहीं था. इसके बावजूद भी कार्मिकों ने हिम्मत नहीं हारी और वे जुल्फिकार को बचाने के लिए नीचे उतर गए और उसे बचाकर एमबीएस अस्पताल भेजा गया.
राकेश व्यास ने बताया कि जुल्फिकार किशोरपुरा बोहरा कॉलोनी निवासी है. वह फूटा कोर्ट के पास स्थित अपनी दुकान पर लोहे और स्टील पीपे-पिंजरे बनाने का काम करता हैं. बताया जा रहा है कि पारिवारिक कलह के चलते जुल्फिकार ने एक कदम उठाया. वहीं, इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दे गई है.
पढ़ें : कोटा में मुलजिम ने की सुसाइड की कोशिश, बैरक में धारदार वस्तु से खुद का गला रेता
बता दें कि इससे पहले कोटा में एक और खुदकुशी की कोशिश करने का मामला सामाने आया था. 18 फरवरी को रामगंजमंडी के मोड़क थाने की बैरक में बंद एक मुलजिम ने सुसाइड की कोशिश की थी. घायल अवस्था में मुलजिम को मोड़क अस्पताल में पुलिस ने भर्ती करवाया था. वह मारपीट के केस में थाने में बंद था. घटना की सूचना मिलने पर रामगंजमंडी पुलिस उपअधीक्षक मनजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे गए थे. उन्होंने पूरे मामले में जांच की बात कही थी.
ट्रैफिक कांस्टेबल ने बचाई जानः बोरखेड़ा थाना इलाके में भी इसी तरह से एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की. युवक को प्रॉपर्टी का व्यवसायी आलम खान ने देख लिया. इसकी सूचना लेबर चौराहे पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल बदन सिंह व रामप्रसाद मीणा को मिली. इस पर रामप्रसाद नहर में कूद गए और युवक को बचा लिया. बाद में सीढ़ी की मदद से उसे बाहर निकाला गया. नहर में कूदा युवक बारां जिले के छबड़ा निवासी मुकेश पुत्र बंशीलाल था, जिसे बोरखेड़ा थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है.