रामगंजमंडी (कोटा). जिले के रामगंजमंडी में सोमवार सुबह करीब 10 बजे उड़वा गांव के समीप भीषण सड़क हादसा हो गया. पेट्रोल पम्प के सामने कार और मोटरसाइकल के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में 7 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को ग्रामीणों की मदद से रामगंजमंडी अस्पताल ले जाया गया.
जानकारी के मुताबित देवीलाल उम्र (50) अपने पौत्र नवीन (12) के साथ गाड़ी में पेट्रोल भरवाकर रामगंजमंडी की तरफ जा रहे थे. इस दौरान सामने से तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी और कार खुद दीवार से जाकर टकरा गई. हादसे में दोनों गाड़ियों में सवार कुल 7 लोग घायल हुए हैं. 7 में से 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें 3 गम्भीर घायलों का प्राथमिक उपचार कर 108 एम्बुलेंस की मदद से झालावाड़ अस्पताल रेफर किया गया.
यह भी पढ़ें: Jaisalmer : पोकरण फायरिंग रेंज में परीक्षण के दौरान तोप का बैरल फटा, 3 जख्मी
वहीं रामगंजमंडी थाना एसआई जुगल किशोर ने बताया कि कार में पंकज उम्र 28, पूजा 25 वर्ष, रामचन्द्र 65 वर्ष, धनराज 55 वर्ष और सागर 25 वर्ष कार में सवार थे. जो ढाबादेह से गरोठ रिश्तेदार के यहां घरेलू काम से जा रहे थे. इनमें से 3 लोगों को सिर में चोट लगी है. जिनका इलाज किया जा रहा है.