रामगंजमण्डी (कोटा). रामगंजमंडी पुलिस ने 24 साल पहले हुई पेट्रोल पंप डकैती के मुलजिम को मेधपुर, मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. इसे 28 नवंबर 2019 को न्यायालय एसीजेएम रामगंजमंडी में पेश किया जाएगा. वहीं आरोपी से शेष मुलजिमों की पूछताछ जारी है.
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि फरियादी कमल कुमार जैन ने 8 मार्च 1995 को रिपोर्ट दी थी कि रात को पेट्रोल पम्प पर लगभग 70 हजार 58 रुपए अज्ञात बदमाश लूटकर ले गये. इस पर अनुसंधान किया गया था. इसके बाद दो मुलजिम कल्ला और कटिया ने कबूल किया था कि घटना की वारदात मोतिया पुत्र रीता भील निवासी नेगडीया, मुन्ना पुत्र मान सिंह जाति गुडिया भील निवासी नेगडिया, बदीया पुत्र गल्लू, जालिम, बादरा, सत्या, मीठू जोगड़ा निवासी नेगड़िया थाना कल्याणपुरा जिला झाबुआ म.प्र. ने की थी. लेकिन दोनों मुलजिम थाना उद्योग नगर से पुलिस हिरासत से भाग गए. जिन्हें बाद में गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़ें : Special: 7 दशक बाद भी नाड़ा गांव में नहीं पहुंचा 'विकास', आज भी लोग नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर
रामगंजमंडी सीआई धर्मेद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मुल्जिम भादरा पुत्र कमजी जाति मचार (मामा भील) उम्र 54 साल निवासी सुला मोवड़ा थाना कल्याणपुरा म.प्र. का मेधपुर कस्बा थाना से गिरफतार किया गया. इसे दिनांक 28 नवंबर 2019 को न्यायालय एसीजेएम रामगंजमंडी में पेश किया जाएगा. वहीं इस मामले केस सभी मुल्जिमों पर 2 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया है.