हिंडौन सिटी (करौली). सपोटरा स्थित बनास नदी में पानी का बहाव तेज होने से रविवार को एक बाइक सवार युवक पानी में बह गया, जिससे आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना के बाद आसपास के क्षेत्र के सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.
देर शाम तक बाइक सवार युवक का कोई पता नहीं लग पाया. रेस्क्यू टीम द्वारा युवक की तलाश की जा रही है. जानकारी के अनुसार जोडली गांव निवासी बने सिंह मीना अपनी मां के साथ बाइक से सवाई माधोपुर से अपने गांव आ रहा था, तभी नदी के तेज बहाव को देख उसने अपनी मां को पैदल पुल पार करने की बात कही. उसके बाद स्वयं बाइक लेकर पुल पार कर रहा था. तभी बनास नदी में तेज बहाव के साथ बने सिंह बाइक सहित बह गया. घटना के बाद उसकी मां चीखने चिल्लाने लगी, जिस पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए.
यह भी पढे़ं. करौली में लाखों रुपये का गुटखे से भरा ट्रक जब्त
वहीं, सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन, बाइक सवार युवक का अभी तक कोई पता नहीं लग पाया. एनडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.