करौली. शहर के इंदिरा कॉलोनी के पास स्थित दद्दू का खेत निवासी युवक ने घर के ही पास बने एक कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. सुचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आपदा प्रबंधन टीम की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक को कुएं से बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल, मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है. वहीं, युवक के कुएं में कूदने की सूचना पर करौली डीएसपी महेश मीणा, नगर परिषद सभापति अजय प्रजापत, कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली.
पढ़ें- उपभोक्ता मामलात मंत्री ने ली जिला स्तरीय बैठक, कोरोना की रोकथाम को लेकर दिए निर्देश
डीएसपी महेश मीणा ने बताया कि इंदिरा कॉलोनी के पास स्थित दद्दू कॉलोनी निवासी विष्णु गुप्ता की घर के सामने स्थित कुएं में कूदने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचा गया और जिला आपदा प्रबंधन टीम को सूचित कर बुलाया गया. इसके बाद आपदा प्रबंधन की टीम की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवक को कुएं से बाहर निकालकर चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि परिजनों ने लम्बे समय से बीमारी से त्रस्त होकर युवक के कुएं में कूदने की प्राथमिकी रिपोर्ट पेश की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पडताल मे जुट गई है. लोगों से मिली जानकारी के अनुसार युवक लंबे समय से बीमारी से त्रस्त था, जिसके चलते उसने कुएं मे कूदकर आत्महत्या कर ली है. वहीं, युवक अविवाहित था और एक निजी स्कूल में शिक्षण कार्य करता था.