हिण्डौन सिटी (करौली). विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की ओर से शनिवार को बयाना रोड स्थित श्रीराम मंदिर में CAA का पुरजोर समर्थन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के जयकारे भी लगाए.
बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष जीतू अग्रवाल और धीरज शर्मा ने बताया कि नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा हाल ही नागरिकता संशोधन एक्ट पारित किया गया है, जिसके समर्थन में लिए शनिवार को श्रीराम मंदिर में बजरंग दल एवं विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता एकत्रित हुए.
सभी कार्यकर्ताओं ने पहले राम मंदिर में हनुमान चालीसा का सामूहिक पठन किया. इसके बाद नागरिकता संशोधन एक्ट का समर्थन करते हुए मोदी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं तथा नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद और अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाए.
पढ़ें- जोधपुर: कांग्रेस देहात कार्यालय में मनाया गया 135वां स्थापना दिवस
इस मौके पर कहा गया कि नागरिकता संशोधन एक्ट का विरोध बंद होना चाहिए. बैठक में पार्षद बलवंत बेनीवाल, दिनेश चंद सैनी, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष डॉ. हेमलता गुप्ता, पुष्पा धाकड़, विहिप प्रखंड मंत्री सूरज सैनी, राहुल शांडिल्य भगवानसहाय महावर, श्याम पांडेय, रज्जन धाकड़, रीतेश कटारा, आशीष शर्मा, यश शर्मा, प्रदीप कालरा आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.