ETV Bharat / state

करौली: मंडरायल में ग्रामीणों ने कोरोना वॉरियर्स का पुष्प वर्षा और माला पहनाकर किया स्वागत

करौली के मंडरायल कस्बे के कोरोना योद्धाओं का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर और माला-साफा पहनाकर स्वागत किया. वहीं, इस दौरान सभी कोरोना योद्धाओं ने ग्रामीणों के प्रति आभार प्रकट किया.

मंडरायल करौली न्यूज़, Villagers welcomed corona warriors
मंडरायल में ग्रामीणों ने कोरोना वारियर्स का किया सम्मान
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 4:08 PM IST

करौली. इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारी खतरे के बावजूद एक योद्धा की तरह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. वहीं, करौली के मंडरायल कस्बे के कोरोना योद्धाओं का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर और माला-साफा पहनाकर स्वागत किया.

मंडरायल में ग्रामीणों ने कोरोना वारियर्स का किया सम्मान
कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों, नर्सिंगकर्मियों और तहसील स्टाफ सहित सभी कर्मचारियों का सम्मान किया गया. ग्रामीणों ने पुलिस थाने में जाकर थानाधिकारी महेंद्र चौधरी सहित पुलिस स्टाफ को माला-साफा पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्टाफ की हौसला अफजाई की. इसके बाद मंडरायल चिकित्सालय में जाकर ग्रामीणों ने डॉ. गणेश सिंह मीणा सहित सभी नर्सिंग स्टाफ का पुष्प वर्षा कर और माला पहनाकर उनका हौसला बुलंद किया. इसके बाद ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय पर पहुंचकर एसडीएम हेमराज गुर्जर और तहसीलदार प्रकाश चंद्र मीणा सहित सभी स्टाफ के लोगों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.

पढे़ं: कपासन में पुलिस के रूट मार्च का लोगों ने किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया ध्यान

इस दौरान सभी कोरोना योद्धाओं ने ग्रामीणों का आभार प्रकट किया. थानाधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी ने सभी ग्रामीणों को मॉस्क वितरित किया. थानाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में सभी अपने घरों में रहें और अनावश्यक बाहर ना घूमें. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करे. बाहर से आने वाले लोगों की पुलिस को तुंरत सूचना दें और सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें.

मंडरायल करौली न्यूज़, Villagers welcomed corona warriors
मंडरायल में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों का भी किया सम्मान

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या भी 2059 के पास पहुंच चुकी है. वहीं 32 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है. ऐसे में आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिक अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर अपने कार्य को बखूबी निभा रहे हैं.

करौली. इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारी खतरे के बावजूद एक योद्धा की तरह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. वहीं, करौली के मंडरायल कस्बे के कोरोना योद्धाओं का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर और माला-साफा पहनाकर स्वागत किया.

मंडरायल में ग्रामीणों ने कोरोना वारियर्स का किया सम्मान
कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे पुलिसकर्मियों, नर्सिंगकर्मियों और तहसील स्टाफ सहित सभी कर्मचारियों का सम्मान किया गया. ग्रामीणों ने पुलिस थाने में जाकर थानाधिकारी महेंद्र चौधरी सहित पुलिस स्टाफ को माला-साफा पहनाकर और पुष्प वर्षा कर स्टाफ की हौसला अफजाई की. इसके बाद मंडरायल चिकित्सालय में जाकर ग्रामीणों ने डॉ. गणेश सिंह मीणा सहित सभी नर्सिंग स्टाफ का पुष्प वर्षा कर और माला पहनाकर उनका हौसला बुलंद किया. इसके बाद ग्रामीणों ने उपखंड मुख्यालय पर पहुंचकर एसडीएम हेमराज गुर्जर और तहसीलदार प्रकाश चंद्र मीणा सहित सभी स्टाफ के लोगों को माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया.

पढे़ं: कपासन में पुलिस के रूट मार्च का लोगों ने किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया ध्यान

इस दौरान सभी कोरोना योद्धाओं ने ग्रामीणों का आभार प्रकट किया. थानाधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी ने सभी ग्रामीणों को मॉस्क वितरित किया. थानाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में सभी अपने घरों में रहें और अनावश्यक बाहर ना घूमें. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करे. बाहर से आने वाले लोगों की पुलिस को तुंरत सूचना दें और सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें.

मंडरायल करौली न्यूज़, Villagers welcomed corona warriors
मंडरायल में ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों का भी किया सम्मान

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या भी 2059 के पास पहुंच चुकी है. वहीं 32 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है. ऐसे में आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिक अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर अपने कार्य को बखूबी निभा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.