करौली. इस वक्त पूरा देश कोरोना महामारी से जंग लड़ रहा है. इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मचारी खतरे के बावजूद एक योद्धा की तरह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं. वहीं, करौली के मंडरायल कस्बे के कोरोना योद्धाओं का ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर और माला-साफा पहनाकर स्वागत किया.
पढे़ं: कपासन में पुलिस के रूट मार्च का लोगों ने किया स्वागत, सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा गया ध्यान
इस दौरान सभी कोरोना योद्धाओं ने ग्रामीणों का आभार प्रकट किया. थानाधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी ने सभी ग्रामीणों को मॉस्क वितरित किया. थानाधिकारी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में सभी अपने घरों में रहें और अनावश्यक बाहर ना घूमें. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करे. बाहर से आने वाले लोगों की पुलिस को तुंरत सूचना दें और सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें.
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है. राजस्थान में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या भी 2059 के पास पहुंच चुकी है. वहीं 32 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है. ऐसे में आवश्यक सेवाओं में लगे कार्मिक अपनी जिंदगी को दांव पर लगाकर अपने कार्य को बखूबी निभा रहे हैं.