ETV Bharat / state

चार सूत्रीय मांगों को लेकर आठ दिनों से धरने पर बैठे ग्रामीण, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

करौली की ग्राम पंचायत अमरगढ़ में पिछले 8 दिनों से ग्रामीण चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन प्रशासन ने अभी तक ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली है. ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाएगी, तब तक धरना जारी रहेगा.

Villagers protest over demands, विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों का धरना
विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों का धरना
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:48 PM IST

करौली. जिले के सपोटरा इलाके की ग्राम पंचायत अमरगढ़ में पिछले 8 दिनों से ग्रामीण 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों पर ना तो किसी प्रकार की सुनवाई की है और ना ही धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की सुध ली है. जिसके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों का धरना

धरने में शामिल लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत अमरगढ़ में आम जनता की 4 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में 26 जनवरी से क्रमिक और आमरण अनशन जारी है. ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत अमरगढ़ में सोसाइटी गोदाम से बजरंगबली और बस्ती तक हाड़ौती मुख्य बाजार में हो रहे अतिक्रमण को शीघ्र हटवाया जाए.

बैरवा बस्ती पहाड़ के ऊपर 6 लाख लीटर पानी की टंकी का निर्माण करवाया जाए, जिससे गांव के लोगों को पेयजल की सुविधा हो. ग्राम पंचायत अमरगढ़ में समर्थन मूल्य केंद्र खोला जाए. साथ ही अमरगढ़ कालीसिल बांध के अंदर कोठे से 300 मीटर तक पक्की नाली का निर्माण नरेगा की ओर से करवाया जाए. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी आम जनता की ओर से कई बार क्रमिक अनशन और आमरण अनशन किया जा चुका है.

पढ़ें- दौसा घूसकांड प्रकरण: IPS मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, SP रहते हुए मांगी थी 38 लाख की रिश्वत

16 अगस्त 2017 में ग्राम पंचायत की ओर से अतिक्रमण क्षेत्र को चिन्हित करके नोटिस भी जारी किया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ. जबकि हाईकोर्ट का आदेश है कि अतिक्रमण क्षेत्र को चिन्हित करके तत्काल हटाया जाए, लेकिन न्यायालय के आदेशों के भी पालना नहीं हुई है. ग्रामीण अशोक सिंह बना ने बताया कि उपखंड अधिकारी की तबीयत नाजुक होने की वजह से उपखंड अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे. हमें उपखंड कार्यालय पर वार्ता करने के लिए बुलाया. जिसमें वार्ता पूरी तरह से विफल रही. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा.

करौली. जिले के सपोटरा इलाके की ग्राम पंचायत अमरगढ़ में पिछले 8 दिनों से ग्रामीण 4 सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन ने ग्रामीणों की मांगों पर ना तो किसी प्रकार की सुनवाई की है और ना ही धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की सुध ली है. जिसके कारण ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों का धरना

धरने में शामिल लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत अमरगढ़ में आम जनता की 4 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में 26 जनवरी से क्रमिक और आमरण अनशन जारी है. ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत अमरगढ़ में सोसाइटी गोदाम से बजरंगबली और बस्ती तक हाड़ौती मुख्य बाजार में हो रहे अतिक्रमण को शीघ्र हटवाया जाए.

बैरवा बस्ती पहाड़ के ऊपर 6 लाख लीटर पानी की टंकी का निर्माण करवाया जाए, जिससे गांव के लोगों को पेयजल की सुविधा हो. ग्राम पंचायत अमरगढ़ में समर्थन मूल्य केंद्र खोला जाए. साथ ही अमरगढ़ कालीसिल बांध के अंदर कोठे से 300 मीटर तक पक्की नाली का निर्माण नरेगा की ओर से करवाया जाए. ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी आम जनता की ओर से कई बार क्रमिक अनशन और आमरण अनशन किया जा चुका है.

पढ़ें- दौसा घूसकांड प्रकरण: IPS मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, SP रहते हुए मांगी थी 38 लाख की रिश्वत

16 अगस्त 2017 में ग्राम पंचायत की ओर से अतिक्रमण क्षेत्र को चिन्हित करके नोटिस भी जारी किया जा चुका है, लेकिन समस्या का समाधान आज तक नहीं हुआ. जबकि हाईकोर्ट का आदेश है कि अतिक्रमण क्षेत्र को चिन्हित करके तत्काल हटाया जाए, लेकिन न्यायालय के आदेशों के भी पालना नहीं हुई है. ग्रामीण अशोक सिंह बना ने बताया कि उपखंड अधिकारी की तबीयत नाजुक होने की वजह से उपखंड अधिकारी धरना स्थल पर नहीं पहुंचे. हमें उपखंड कार्यालय पर वार्ता करने के लिए बुलाया. जिसमें वार्ता पूरी तरह से विफल रही. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.