करौली. जिले के मंडरायल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेल नर्स द्वारा चिकित्सक को धमकाने और मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. चिकित्सक और मेल नर्स में हुए झगड़े की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ये वीडियो मंगलवार दोपहर11.35 बजे का है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह कंपाउंडर चिकित्सा अधिकारी को धमका रहा है.
इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मेल नर्स बीपी मापने का यंत्र हाथ में लेकर डॉक्टर के सिर पर मारने की कोशिश कर रहा है. इतने में वहां मौजूद स्टाफ के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया. चिकित्सक गणेश मीणा ने बताया की उन्होंने 30 मई को मेल नर्स बूंदी लाल मीणा के खिलाफ नोटिस जारी करके अस्पताल में समय पर उपस्थित होने और अनुशासन में रहने की हिदायत दी थी. जिस पर नाराज मेल नर्स बूंदी लाल ने मंगलवार को चिकित्सक गणेश मीणा से अभद्रता कर हाथपाई करने का प्रयास करते हुए जान से मारने की धमकी दी. बता दें, ये सारी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. घटना के बाद चिकित्सक गणेश मीणा ने मेल नर्स बूंदी लाल को एपीओ कर करौली भेज दिया.
वहीं, करौली सीएमएचओ दिनेश मीणा ने बताया की मंगलवार को मेल नर्स द्वारा चिकित्सक के साथ अभद्रता और मारपीट के लिए उतारू होने की सूचना मिली, जिसमें चिकित्सक गणेश मीणा ने उन्हें मामले को लेकर अवगत कराया. उन्होंने सीएमएचओ को बताया कि मेल नर्स बूंदी लाल को समय पर अस्पताल में आने के लिए पाबंद किया गया था, साथ ही लेटलतीफी का कारण बताओ नोटिस दिया गया था, जिससे नाराज हो कर अभद्रता और मारपीट की घटना का अंजाम दिया. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए मेल नर्स को निलंबित कर दिया गया है.