करौली. टोडाभीम थाना पुलिस ने का कार्रवाई करते हुये व्यापारी के साथ लूट और अपहरण के दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
मामले में डीएसपी झाबरमल यादव ने बताया कि 8 सितंबर को टोडाभीम के सर्राफा व्यापारी भगवान सहाय गोयल को देशी कट्टा दिखाकर, बदमाश सोना चांदी के रुपए से भरा बैग लूटकर ले गए.
घटना की जानकारी मिलने के बाद इसे गंभीरता से लेते हुए एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देशन में अलग टीमों का गठन किया गया. इसके बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र मीणा पुत्र रामखिलाड़ी मीणा निवासी सांकरवाड़ा को दोसा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही तीन मामले थाने में दर्ज है और आरोपी के साथियों की तलाश की जा रही है.
अपहरण कर फिरौती मांगने वाले आरोपी को भी दबोचा
टोडाभीम थाना पुलिस ने व्यापारी का अपहरण कर तीस-हजार रुपये की फिरौती मांगने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इसे लेकर डीएसपी झाबरमल यादव ने बताया कि व्यापारी जितेंद्र महाजन ने आरोपी रवि मीणा पुत्र हरिमोहन मीणा निवासी टोडाभीम और एक अन्य युवक के खिलाफ तीस हजार रुपये की फिरौती लेने का मामला दर्ज कराया था.
जिसके बाद मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी रवि मीणा को गिरफ्तार किया गया. डीएसपी ने बताया कि पीड़ित व्यापारी जितेंद्र महाजन के गांव मान्नौज के एक व्यापारी पर एक लाख रूपये उधार थे, जिनको व्यापारी वापस नहीं लौटा पा रहा था. इस पर पीड़ित जितेन्द्र ने एक अन्य व्यापारी की मदद से आरोपी रवि मीना से संपर्क साधा. आरोपी रवि मीणा ने व्यापारी से पैसा दिलवाने के एवज में तीस हजार रूपये देने का सौदा तय किया.
पढे़ं: बैंकों में ग्राहकों की गाड़ी चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद
लेकिन, बाद में पीड़ित व्यापारी ने आरोपी को तीस हजार रुपये नहीं दिए. इससे नाराज होकर आरोपी ने व्यापारी का अपहरण किया और तीस हजार रुपये की फिरौती लेकर छोड़ा. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में चोरी लूट और अपराध के 16 मामले दर्ज हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.