ETV Bharat / state

करौली: अफसरों के तुगलकी फरमान से मंडी व्यापारी परेशान, धरने पर बैठ किया विरोध - Tughlaq decree of officers

करौली के हिंडौन सिटी में गुरुवार को मंडी व्यापारियों ने प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने करौली नगर परिषद और प्रशासन की सरेआम गुंडागर्दी बताते हुए विरोध किया.

अफसरों का तुगलकी फरमान  गोपाल सब्जी मंडी करौली  धरने पर बैठे व्यापारी  सोशल डिस्टेंसिंग की पालना  karauli news  rajasthan news  Cradle of social distancing  Businessman sitting on strike  Gopal Sabzi Mandi Karauli  Tughlaq decree of officers
धरने पर बैठे व्यापारी...
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 10:23 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के नाम पर आला अधिकारी स्थानीय गोपाल सब्जी मंडी को बंद कराने पर पूरी तरह अमादा है. गुरुवार को नगर परिषद के कार्मिकों ने आला अधिकारियों के निर्देशों की पालना में सुबह सब्जी मंडी के रास्ते में जेसीबी को खड़ा कर दिया, जिससे सब्जी से लदी गाड़ियां गोपाल सब्जी मंडी तक नहीं पहुंच पाईं, जिससे मंडी में सब्जी की आढत नहीं लग सकी.

इसके बाद भी दूसरे रास्तों से पहुंचे सब्जी दुकानदारों ने मंडी में सब्जी का फुटकर व्यापार किया. दोपहर बाद नगर परिषद के कार्मिक दोबारा गोपाल सब्जी मंडी पहुंचे और मंडी के सभी तीनों रास्तों को बंद करने के लिए लोहे के गार्डर लगाने लगे. लेकिन सब्जी व्यापारियों ने इसे नगर परिषद और प्रशासन की सरेआम सरकारी गुंडागर्दी बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध के चलते नगर परिषद के कार्मिकों को मंडी से बैरंग लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें: बीकानेरः मोहन सुराणा के भतीजे के घर हुई फायरिंग के विरोध में व्यापारियों ने निकाला मार्च, दी ये चेतावनी

सब्जी व्यापारियों का कहना है कि वे अपनी पट्टेशुदा दुकानों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगे. इसके बदले भले ही उन्हें अपनी जान देनी पड़ जाए. गोपाल सब्जी मंडी के दुकानदारों ने बताया कि मंडी में सब्जी से लदी गाड़ियों को आने से रोकने के लिए नगर परिषद की जेसीबी को तड़के पांच बजे ही सब्जी मंडी के मुख्य गेट पर लाकर खड़ा कर दिया गया. इससे आसपास के शहरों और गांवों से आने वाली सब्जी से लदी गाड़ियां गोपाल सब्जी मंडी में नहीं आ सकीं. ऐसे में मंडी में हर सुबह लगने वाली सब्जी की आढ़त नहीं लग पाई.

हिंडौन सिटी (करौली). सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के नाम पर आला अधिकारी स्थानीय गोपाल सब्जी मंडी को बंद कराने पर पूरी तरह अमादा है. गुरुवार को नगर परिषद के कार्मिकों ने आला अधिकारियों के निर्देशों की पालना में सुबह सब्जी मंडी के रास्ते में जेसीबी को खड़ा कर दिया, जिससे सब्जी से लदी गाड़ियां गोपाल सब्जी मंडी तक नहीं पहुंच पाईं, जिससे मंडी में सब्जी की आढत नहीं लग सकी.

इसके बाद भी दूसरे रास्तों से पहुंचे सब्जी दुकानदारों ने मंडी में सब्जी का फुटकर व्यापार किया. दोपहर बाद नगर परिषद के कार्मिक दोबारा गोपाल सब्जी मंडी पहुंचे और मंडी के सभी तीनों रास्तों को बंद करने के लिए लोहे के गार्डर लगाने लगे. लेकिन सब्जी व्यापारियों ने इसे नगर परिषद और प्रशासन की सरेआम सरकारी गुंडागर्दी बताते हुए विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध के चलते नगर परिषद के कार्मिकों को मंडी से बैरंग लौटना पड़ा.

यह भी पढ़ें: बीकानेरः मोहन सुराणा के भतीजे के घर हुई फायरिंग के विरोध में व्यापारियों ने निकाला मार्च, दी ये चेतावनी

सब्जी व्यापारियों का कहना है कि वे अपनी पट्टेशुदा दुकानों को किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगे. इसके बदले भले ही उन्हें अपनी जान देनी पड़ जाए. गोपाल सब्जी मंडी के दुकानदारों ने बताया कि मंडी में सब्जी से लदी गाड़ियों को आने से रोकने के लिए नगर परिषद की जेसीबी को तड़के पांच बजे ही सब्जी मंडी के मुख्य गेट पर लाकर खड़ा कर दिया गया. इससे आसपास के शहरों और गांवों से आने वाली सब्जी से लदी गाड़ियां गोपाल सब्जी मंडी में नहीं आ सकीं. ऐसे में मंडी में हर सुबह लगने वाली सब्जी की आढ़त नहीं लग पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.