ETV Bharat / state

गुर्जर आंदोलन के चलते दूसरे दिन भी बाधित रहा यातायात, यात्रियों को हुई परेशानी - Gurjar andolan news today

गुर्जर आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर समाज द्वारा किए जा रहे आंदोलन के मद्देनजर सोमवार को भी दूसरे दिन भी ट्रेन व रोडवेज यातायात सेवा बाधित रही. यातायात के बाधित होने के चलते विभिन्न स्थानों पर अपने गंतव्य को जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं रोडवेज को प्रतिदिन लगभग 7.50 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

Gurjar andolan latest news, Gurjar agitation in Karauli
गुर्जर आंदोलन के चलते दूसरे दिन भी बाधित रहा यातायात
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 10:16 PM IST

करौली. पांच फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा रविवार से बयाना तहसील क्षेत्र के पीलूपुरा गांव में रेलवे की पटरियों पर बैठकर आंदोलन किया जा रहा है. जिससे रेलवे मुंबई रेलवे सेवा बाधित हुई है. वहीं जिले से विभिन्न स्थानों पर जाने वाली रोडवेज बस बन्द पड़ी हुई हैं. जिससे यात्रियों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ रहा है. साथ ही रोडवेज निगम को भी लाखों रुपये प्रतिदिन राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हिंडौन डिपो के मुख्य प्रंबधक बिष्णु दत्त ने बताया कि गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने एहतियात बतौर रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया है. करीब 70 बसों का संचालन रोका गया है. सभी बसों को हिण्डौन डिपो और करौली बस स्टैंड पर खडा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि करौली हिण्डौनसिटी सहित इस मार्ग से जयपुर, अलवर, बयाना, भरतपुर, दिल्ली मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया गया है. दो दिन से बसों का संचालन बन्द होने से करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

पढ़ें- MBC को 5 फीसदी आरक्षण नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

हिण्डौन रेलवे स्टेशन के मैनेजर गजानंद शर्मा ने बताया कि गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर हिण्डौन रेलवे स्टेशन से करीब एक दर्जन ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. स्टेशन से सभी ट्रेन का संचालन बन्द है. इधर ट्रेनों के बन्द होने से रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छाया रहा. सुरक्षा की दुष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं रोडवेज बसों का संचालन थमने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

करौली. पांच फीसदी आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला द्वारा रविवार से बयाना तहसील क्षेत्र के पीलूपुरा गांव में रेलवे की पटरियों पर बैठकर आंदोलन किया जा रहा है. जिससे रेलवे मुंबई रेलवे सेवा बाधित हुई है. वहीं जिले से विभिन्न स्थानों पर जाने वाली रोडवेज बस बन्द पड़ी हुई हैं. जिससे यात्रियों को तो परेशानी का सामना करना ही पड़ रहा है. साथ ही रोडवेज निगम को भी लाखों रुपये प्रतिदिन राजस्व का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम हिंडौन डिपो के मुख्य प्रंबधक बिष्णु दत्त ने बताया कि गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर रोडवेज प्रशासन ने एहतियात बतौर रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया है. करीब 70 बसों का संचालन रोका गया है. सभी बसों को हिण्डौन डिपो और करौली बस स्टैंड पर खडा कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि करौली हिण्डौनसिटी सहित इस मार्ग से जयपुर, अलवर, बयाना, भरतपुर, दिल्ली मार्गों पर रोडवेज बसों का संचालन रोक दिया गया है. दो दिन से बसों का संचालन बन्द होने से करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

पढ़ें- MBC को 5 फीसदी आरक्षण नहीं देने पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

हिण्डौन रेलवे स्टेशन के मैनेजर गजानंद शर्मा ने बताया कि गुर्जर आंदोलन के मद्देनजर हिण्डौन रेलवे स्टेशन से करीब एक दर्जन ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है. स्टेशन से सभी ट्रेन का संचालन बन्द है. इधर ट्रेनों के बन्द होने से रेलवे स्टेशन पर सन्नाटा छाया रहा. सुरक्षा की दुष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं रोडवेज बसों का संचालन थमने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.