करौली. जिले के सपोटरा थाना अन्तर्गत इनायती मोड़ के पास बजरी से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली ने बुधवार शाम मोटरसाइकिल सवार मजदूर को कुचल दिया. जिससे मजदूर काडू पुत्र मदन मीना निवासी जाखौदा की मौके पर मौत हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने कुड़गांव सपोटरा मार्ग पर जाम लगा दिया. वहीं इस दौरान समझाने गई पुलिस को ग्रामीणों ने भगा दिया.
जानकारी के अनुसार मजदूर काडू मीना इनायती से बलुआपुरा की तरफ आ रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने काडू मीना की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. साथ ही उसे कुचलती हुई आगे निकल गई. खेतों पर मौजूद लोगों ने हल्ला मचाके चालक को पकडऩे का प्रयास किया, लेकिन चालक तेज गति से ट्रैक्टर-ट्रॉली को भगाकर ले गया. इसका पता चलने पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इनायती मोड़ पर एकत्र हुए और शव को सड़क पर रख बैठ गए.
पढ़ेंः खबर का असर: 'आजाद पार्क' का कायाकल्प, 1.16 करोड़ की लागत से संवरेगा
इसकी सूचना पर सपोटरा पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों से सड़क से हटने का आग्रह किया. इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस को खरी-खोटी सुनाई और आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को गिरफ्तार करने सहित आर्थिक सहायता की मांग की. सूचना पर मौके पर पहुंचे डीएसपी राजकंवर, तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे.
वहीं जानकारी के अनुसार बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को चालक गोठरा की तरफ ले गया. जिसका पुलिस और ग्रामीणों ने पीछा किया. पुलिस को सड़क किनारे बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली मिली लेकिन चालक फरार हो गया है. वहीं सपोटरा पुलिस फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है.