ETV Bharat / state

आवरा सांडों की लड़ाई से राहगीरों में मची अफरा-तफरी - Bike rider hurt

हिंडौन सिटी जब दो आवारा सांड सरेआम लड़ने लगे. तो उसे देख लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है. इसको देख जिला कलेक्टर ने बताया कि सरकार से नंदीशाला खोलने की अनुमति ली है. जल्द ही आवरा जानवरों को नंदीशाला में पहुंचाया जाएगा.

Tussle created due to fight, लड़ाई के कारण मचा अफरा तफरी
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 12:20 PM IST

हिंडौन सिटी (करौली). उस समय लोगों की सांसे थम गई जब दो आवारा सांड सरेआम लड़ने लगे. दोनों को लड़ता देख राहगीर और बाइक सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई. ये पूरी घटना हिंडौन के राजकीय अस्पताल मार्ग की है. यहां पर दो आवारा सांडों के लड़ने से मौजूद लोगों में हड़कंप मच गयी.

सांडो की लड़ाई से राहगीरों में मची अफरा-तफरी

आवरा जानवरों की लड़ाई में बाइक सवार कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है. एक-एक घंटे तक चली अवारा सांडो की लड़ाई के बाद मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान नगर परिषद प्रशासन ने एक ओर शहर से आवरा जानवरों को पकड़ने का दावा करती है.

यह भी पढ़ें. स्पेशल स्टोरी: आस्था या अंधिवश्वास ! इस तालाब में डुबकी लगाने से भागते हैं भूत

वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य मार्ग, बाजार और चौराहे पर आवारा जानवरों का जमघट लगा रहता है. शहर के मुख्य डेम्परोड पर आये दिन आवरा जानवरों की जंग देखी जा सकती है. जिससे ठेले पर फल बेचने वाले छोटे व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिससे हर समय बाइक सवार लोग आवरा जानवरों से टकराकर चोटिल हो रहे हैं. प्रशासन आवरा पशुओं को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम नजर आ रही है. इस बीच जिला कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया ने दूरभाष पर जानकारी दी है कि सरकार से नंदीशाला खोलने का प्रस्ताव भेजकर अनुमति ली है. जल्द ही आवरा जानवरों को नंदीशाला में पहुंचाया जाएगा.

हिंडौन सिटी (करौली). उस समय लोगों की सांसे थम गई जब दो आवारा सांड सरेआम लड़ने लगे. दोनों को लड़ता देख राहगीर और बाइक सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई. ये पूरी घटना हिंडौन के राजकीय अस्पताल मार्ग की है. यहां पर दो आवारा सांडों के लड़ने से मौजूद लोगों में हड़कंप मच गयी.

सांडो की लड़ाई से राहगीरों में मची अफरा-तफरी

आवरा जानवरों की लड़ाई में बाइक सवार कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है. एक-एक घंटे तक चली अवारा सांडो की लड़ाई के बाद मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान नगर परिषद प्रशासन ने एक ओर शहर से आवरा जानवरों को पकड़ने का दावा करती है.

यह भी पढ़ें. स्पेशल स्टोरी: आस्था या अंधिवश्वास ! इस तालाब में डुबकी लगाने से भागते हैं भूत

वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य मार्ग, बाजार और चौराहे पर आवारा जानवरों का जमघट लगा रहता है. शहर के मुख्य डेम्परोड पर आये दिन आवरा जानवरों की जंग देखी जा सकती है. जिससे ठेले पर फल बेचने वाले छोटे व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिससे हर समय बाइक सवार लोग आवरा जानवरों से टकराकर चोटिल हो रहे हैं. प्रशासन आवरा पशुओं को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम नजर आ रही है. इस बीच जिला कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया ने दूरभाष पर जानकारी दी है कि सरकार से नंदीशाला खोलने का प्रस्ताव भेजकर अनुमति ली है. जल्द ही आवरा जानवरों को नंदीशाला में पहुंचाया जाएगा.

Intro:आवरा सांडो की लड़ाई से मौजूद लोगों की थमी सांस,

बाइक सवार लोगों ने भाग कर बचाई अपनी जान।

हिंडौन सिटी। हिंडौन में उस समय लोगों की सांसे थम गई जब दो आवारा सांड सरेआम लड़ने लगे.... दोनों को लड़ता देख राहगीर व बाइक सवार लोगो मे अफरा तफरी मच गई... ये पूरी घटना हिंडौन के राजकीय अस्पताल मार्ग की है... जहाँ पर दो आवारा सांडों के लड़ने से मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया...... आवरा जानवरों की लड़ाई में बाइक सवार कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई......एक एक घंटे तक चली अवारा सांडो की लड़ाई के बाद मौजूद लोगों में राहत की सांस ली... नगर परिषद प्रशासन एक ओर शहर से आवरा जानवरों को पकड़ने का दावा करती है। वही दूसरी ओर शहर के मुख्य मार्ग,बाजार व चौराहे पर आवारा जानवरों का जमघट लगा रहता है। शहर के मुख्य डेम्परोड पर आये दिन आवरा जानवरों की जंग देखी जा सकती है। जिससे ठेले पर फल बेचने वाले छोटे व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे आये समय बाइक सवार आवरा जानवरों से टकराकर चोटिल हो रहे है। प्रशासन आवरा पशुओं को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम नज़र आ रही है।

जिला कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया ने दूरभाष पर जानकारी दी कि सरकार से नंदीशाला खोलने का प्रस्ताव भेजकर अनुमति ली है। जल्द ही आवरा जानवरों को नंदीशाला में पहुंचाया जाएगा।Body:Avara janvaro ki jang se logo me macha hadkampConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.