हिंडौन सिटी (करौली). उस समय लोगों की सांसे थम गई जब दो आवारा सांड सरेआम लड़ने लगे. दोनों को लड़ता देख राहगीर और बाइक सवार लोगों में अफरा तफरी मच गई. ये पूरी घटना हिंडौन के राजकीय अस्पताल मार्ग की है. यहां पर दो आवारा सांडों के लड़ने से मौजूद लोगों में हड़कंप मच गयी.
आवरा जानवरों की लड़ाई में बाइक सवार कुछ लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई है. एक-एक घंटे तक चली अवारा सांडो की लड़ाई के बाद मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. इस दौरान नगर परिषद प्रशासन ने एक ओर शहर से आवरा जानवरों को पकड़ने का दावा करती है.
यह भी पढ़ें. स्पेशल स्टोरी: आस्था या अंधिवश्वास ! इस तालाब में डुबकी लगाने से भागते हैं भूत
वहीं दूसरी ओर शहर के मुख्य मार्ग, बाजार और चौराहे पर आवारा जानवरों का जमघट लगा रहता है. शहर के मुख्य डेम्परोड पर आये दिन आवरा जानवरों की जंग देखी जा सकती है. जिससे ठेले पर फल बेचने वाले छोटे व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिससे हर समय बाइक सवार लोग आवरा जानवरों से टकराकर चोटिल हो रहे हैं. प्रशासन आवरा पशुओं को पकड़ने में पूरी तरह से नाकाम नजर आ रही है. इस बीच जिला कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया ने दूरभाष पर जानकारी दी है कि सरकार से नंदीशाला खोलने का प्रस्ताव भेजकर अनुमति ली है. जल्द ही आवरा जानवरों को नंदीशाला में पहुंचाया जाएगा.