ETV Bharat / state

करौलीः पांचना नदी में डूबने से दिल्ली निवासी किशोरी की मौत, गोताखोरों की मदद से निकाला शव - पांचना नदी न्यूज

दिल्ली से प्रसिद्ध आस्थाधाम कैलादेवी के दर्शनों के लिए जा रही एक किशोरी की पांचना नदी में गहरे पानी में जाने के दौरान मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राइवेट गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाकर राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया.

करौली न्यूज, karauli news, rajasthan news
पांचना नदी में पैर फिसलने से किशोरी की हुई मौत
author img

By

Published : Mar 11, 2020, 1:23 PM IST

करौली. शहर स्थित पाचंना नदी में बुधवार को नहाने के दौरान गहरे मे डूबने से दिल्ली निवासी एक किशोरी की मौत हो गई. किशोरी परिजनों के साथ कैला माता के दर्शन करने के आयी थी.

पांचना नदी में पैर फिसलने से किशोरी की हुई मौत

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में से शव को निकलवाकर कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मासलपुर चुंगी चौकी प्रभारी ईश्वर लाल ने बताया, कि नई दिल्ली निवासी किशोरी राशि पुत्री अजय सिंह परिहार उम्र 11 वर्ष परिजनों के साथ दिल्ली से कैलादेवी के दर्शनों के लिए आयी थी. सुबह के समय शहर स्थित बड़े पांचना पुल पर परिजनों के साथ यह नहाने के लिए रुक गयी. तभी अचानक से किशोरी का पैर फिसल गया और किशोरी पांचना नदी में डूब गई.

पढ़ेंः CORONA को लेकर करौली चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर, आमजन को ऐहतियात बरतने की दी सलाह

बच्ची के ज्यादा गहरी पानी में जाने से प्राईवेट गोताखोरो को बुलवाया गया. गोताखोरों की मदद से शव को पानी में से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. जहां परिजनों के मना करने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं की गई. परिजनों को शव को सुपुर्द कर दिया गया है.

करौली. शहर स्थित पाचंना नदी में बुधवार को नहाने के दौरान गहरे मे डूबने से दिल्ली निवासी एक किशोरी की मौत हो गई. किशोरी परिजनों के साथ कैला माता के दर्शन करने के आयी थी.

पांचना नदी में पैर फिसलने से किशोरी की हुई मौत

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में से शव को निकलवाकर कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मासलपुर चुंगी चौकी प्रभारी ईश्वर लाल ने बताया, कि नई दिल्ली निवासी किशोरी राशि पुत्री अजय सिंह परिहार उम्र 11 वर्ष परिजनों के साथ दिल्ली से कैलादेवी के दर्शनों के लिए आयी थी. सुबह के समय शहर स्थित बड़े पांचना पुल पर परिजनों के साथ यह नहाने के लिए रुक गयी. तभी अचानक से किशोरी का पैर फिसल गया और किशोरी पांचना नदी में डूब गई.

पढ़ेंः CORONA को लेकर करौली चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर, आमजन को ऐहतियात बरतने की दी सलाह

बच्ची के ज्यादा गहरी पानी में जाने से प्राईवेट गोताखोरो को बुलवाया गया. गोताखोरों की मदद से शव को पानी में से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया. जहां परिजनों के मना करने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं की गई. परिजनों को शव को सुपुर्द कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.